बिग बॉस के 14वें सीजन में हर दिन कुछ अलग ही टास्ट देखने को मिल रहा है.  घर में आए कंटेस्टेंट्स हर हाल में अपने टास्क को पूरा करना चाहते हैं, इसके लिए वे एक-दूसरे से भिड़ भी जा रहे हैं. 16 अक्टूबर के एपिसोड में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच काफी खींचातानी भी हुई.

क्या था नया टास्क?

इस टास्क में फ्रेशर मेल कंटेस्टेंट्स को फीमेल कंटेस्टेंट्स को एक टैग देना होता है. ये टैग बिग बॉस ने डिसाइड किए हुए थे, मेल कंटेस्टेंट को उस टौग को किसी लड़की को देना था जो उनके मुताबिक उस लड़की पर सूट करता हो. फिर उस लड़की को उस टैग के हिसाब से तैयार होना होता है, तैयार होने के बाद उन्हें रैंप वॉक करनी होती है. ये बताना होता है कि क्या वो उस टैग से सहमत है या नहीं. निशांत और अभिनव ने लड़कियों को तैयार होने में मदद भी की. इस काम में सीनियर्स को ये फैसला लेना था कि कौन विनर होता है. टास्क के बाद सिद्धार्थ सुक्ला और हिना के बीच काफी भयंकर झगड़ा देखने को मिलता है.

जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली एक-दूसरे से भिडे़ंगी, जहां हिना और जैस्मिन सिद्धार्थ को सपोर्ट करेंगी. वहीं सिद्धार्थ निक्की को सपोर्ट करते हैं. अंत में दोनों का बास्केट फूट जाता है और फिर सीनियर्स पर विनर होने की जिम्मेदारी आ जाती है. गेम का रिजल्ट बताने के दौरान सिद्धार्थ और हिना आपस में खूब लड़ते हैं. सिद्धार्थ कहते हैं कि गौहर और हिना अपने फेवरेट सदस्य को सपोर्ट कर रही हैं तो वहीं हिना भी सिद्धार्थ पर ऐसा ही आरोप लगाते नजर आती हैं.

जान कुमार सानू ने निक्की तंबोली को मिस ड्रामा क्वीन का टैग दिया तो एजाज़ खान ने पवित्रा को मिस परफेक्ट खिलाड़ी का टैग दिया वहीं शहजाद ने जैस्मिन को मिस नौटंकी का टैग दिया. राहुल वैद्य ने रुबीना को मिस कंफ्यूज का टैग दिया, इससे गेम और मजेदार बनता दिखाई दिया. सभी ने इस टास्क को पूरा किया और अब अगले एपिसोड में निक्की के साथ घर के कई सदस्यों को झगड़ते देखा जा सकता है. इसके साथ ही हिना खान और सिद्धार्थ के बीच सुलह होती है या नहीं ये आने वाला समय ही बता सकता है.