बिग बॉस के 14वें सीजन में कोई ना कोई नया मोड़ आने से गेम और भी दिलचस्प होता जा रहा है. अब घर के तीन सीनियर्स की टीम बन गई है और इन तीनों की टीम में फ्रेशर्स शामिल हो गए हैं. शो में दूसरा एविक्शन होने वाला है जो जान कुमार सानू, शहजाद देओल और अभिनव शुक्ला में से किसी एक का होना है. इसी बीच खेल ने नया मोड़ लिया और अब ये सभी टीम में बंटकर क्या खेल खेलते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

सीनियर्स ने एक अनोखा टास्क शुरू किया जिसें उन्हें टीवी स्क्रीन्स पर नजर आ रहे फ्रेशर्स में से किसी एक को चुनना होता है जिसे वे बिग बॉस हाउस में देखना चाहते हैं. एजाज खान और रुबीका दिलैक टीवी स्क्रीन पर आए तो सीनियर्स ने आपसी सहमति से एजाज़ की स्क्रीन का पर्दा गिरा दिया. पवित्रा पूनिया और जैस्मीन भसीन स्क्रीन पर आए तो सीनियर्स ने जैस्मीन की स्क्रीन का पर्दा गिरा दिया. अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य स्क्रीन पर आए तो सीनियर्स ने राहुल की स्क्रीन पर पर्दा गिरा दिया. 

टीम पर चर्चा करते नजर आए सीनियर्स

शो में एक ट्विस्ट आया वो ये कि अब फ्रेशर्स को अपनी-अपनी टीम के अनुसार ही खेलना होगा. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी टीम में एजाज़ खान, निक्की तंबोली और पवित्रा पूनिया को लिया, हिना खान ने अपनी टीम में जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शामिल हुए तो वहीं गौहर खान ने जान कुमार सानू और राहुल वैद्य को अपनी टीम में लिया. तीनों सीनियर्स अपनी-अपनी टीम में आए लोगों को किस तरह से खेलना है ये सलाह देते नजर आए.

इस तरह से सोमवार का एपिसोड खत्म होता है अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि फ्रेशर्स जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला और शहजाद देओल में किसे घर से बाहर करते हैं, क्योंकि सलमान खान ने वीकेंड के वार में ये फैसला फ्रेशर्स पर छोड़ा है.