घर के नये कैप्टन एजाज़ खान कुछ लोगों को पसंद आ रहे हैं लेकिन बहुत से लोगों को वो बिल्कुल नहीं भा रहे हैं. उन्हीं लोगों में कवता कौशिक भी हैं और इनके बारे में हर कोई बात कर रहा है. कविता कौशिक के इल्जामों से एजाज़ खान को बहुत धक्का लगता है और वह कहते हैं कि उनका दिल टूट गया है. इसके बाद उनका ऐसा रूप देखने को मिला जो शायद ही उनके फैंस ने कभी देखा हो.

पछले एपिसोड में आपने एजाज़ खान पर कविता कौशिक को बरसते देखा था लेकिन 31 अक्टूबर के एपिसोड में एजाज़ काफी हर्ट होते नजर आए. निक्की और जान कुमार सानू एजाज़ से बात करते हैं और उन्हें पवित्रा के बारे में बताते हैं. एजाज़ कहते हैं क पवित्रा को लेकर उनके मन में कोई फीलिंग्स नहीं है और वह घर में अकेले आए थे, अकेले ही जाएंगे. वह जान और निक्की से कहते हैं कि ये सब मस्ती और मजाक तक सीमित रहे तो अच्छा है. जान, निक्की और राहुल रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में आ चुके हैं और इसके बाद वे आपस में बात करते हैं. जैसमीन और निशांत रेड जोन से बाहर निकलकर अपनी बातें करते हैं. घर के नये टास्क में रेड जोन के सदस्य ग्रीन जोन के किसी एक सदस्य का नाम लेकर बताते हैं क वह ग्रीन जोन में रहने के लिए उससे कम लायक हैं. निक्की कविता का नाम लेती हैं, जान निशांत का, राहुल जैसमीन का और पवित्रा रुबीना का नाम लेती हैं. इस टास्क का अंतिम फैसला एजाज को लेना होता है.  निक्की से बात करते हुए एजाज खान फूट-फूटकर रोने लगते हैं और कहते हैं, ”मेरे इसी व्यवहार के कारण उनका रिलेशनशिप नहीं बच पाया और भाई कहता है कि मैं अकेला ही रहूंगा.” इसके बाद निक्की एजाज को संभालती नजर आती हैं.

टास्क में कविता, निशांत, जैसमीन और रुबीना रेड जोन में पहुंच जाते हैं. निक्की, जान, राहुल और पवित्रा ग्रीन जोन में आते हैं. इस तरह इस हफ्ते कविता, निशांत, जैसमीन और रूबीना बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हो जाते हैं. निक्की और पवित्रा एजाज को लेकर बातें करती हैं. रेड जोन में रुबीना दिलैक और कविता एजाज के बारे में बातें करती हैं. अभिनव और निशांत जान के बारे में बात करते हैं.

ग्रीन जोन के सदस्य किचन में मस्ती करते हैं. पवित्रा निशां को अपने कपड़े रखने को बोलती हैं और इस बात पर दोनों की बहस हो जाती है. इसके बाद पवित्रा इमोशनल हो जाती हैं, जिन्हें एजाज संभालते हैं. निक्की और जान की प्यार भरी नोक-झोंक देखने को मिलती है और एजाज पवित्रा को अपने मन की बात बताते हैं. बिग बॉस के घर में द गार्नियर मेन टास्क होता है, इसमें जान, अभिनव और शार्दुल हिस्सा लेते हैं. इस टास्क का संचालन निक्की करती हैं और जान ये टास्क जीत जाते हैं. जैसमीन राहुल के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि वह बेघर होंगी तो अपने आत्मसम्मान के साथ जाएंगी. पवित्रा, निक्की और जान रुबीना के बारे में बात करते हैं. इसके बाद एक और एपिसोड का अंत होता है, अब आने वाले एपसोड में वीकेंड का वार आएगा और देखना बाकी है कि इस हफ्ते कौन घर से बाहर होगा.