योग गुरू बाबा रामदेव और डॉक्टर्स के बीच इन दिनों काफी सुर्खियां हैं क्योंकि एलोपैथिक दवाइयों का विरोध करते हुए आयुर्वेद को सर्वोपरी बताने की कोशिश में रामदेव ने IMA से पंगा लिया. सोशल मीडिया पर रामदेव को ट्रोल किया जा रहा है, उनके ऊपर आरोप है कि रामदेव आयुर्वेद को बढ़ावा दे रहे हैं और एलोपैथिक को नीचा दिखाने की कोशिश में हैं. अब लगता है कि इस मामले में रामदेव को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का साथ मिल गया है जिनका धन्यवाद उन्होंने किया.

यह भी पढ़ें- शर्त लगा लीजिए आप इन तीन जगहों के नाम का उच्चारण नहीं कर पाएंगे

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर से बचना हो तो अभी से रखें इन बातों का ध्यान

रामदेव ने अक्षय कुमार का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वे ट्रेडिशनल इंडियन मैडिसिन सिस्टम की बात कर रहे हैं. अक्षय कुमार का वीडियो शेयर कर रामदेव ने लिखा, ‘अक्षय कुमार कहते हैं, आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें, और दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है,वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है’

अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा, ‘हम अंग्रेजी दवाई की गोलियां खाकर, प्रोटीन शेक पीकर और स्टेरॉयड का इंजेक्शन लेकर जिंदगी जी रहे हैं. मैं शर्त लगाने को तैयार हूं कि आपके शरीर में ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका उपचार हमारी भारतीय पारंपरिक औषधियों में नहीं हों. यहां तक की कई बीमारीयों का श्रेष्ठ इलाज आयुर्वेद के जरिए ही किया गया है.’

अक्षय कुमार ने वीडियो में आगे कहा, ‘ये बातें मैं खुद की बॉडी का ब्रांड एम्बेस्डर बनकर कह रहा हूं. मैं आप सभी से आज विनती करता हूं कि आप भी अपनी बॉडी के ब्रांड एम्बेसडर बनिए. सादा और सेहतमंद जीवन जीना सीखें. हम दिखा दें दुनिया को कि हमारे योग, आयुर्वेद और हिंदुस्तानी सभ्यता में जो ताकत है वो अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है. कर के देखो यार. मेरी गारंटी है कि मेरी तरह हर सुबह एक स्माइल के साथ उठोगे.’

ये भी पढ़ें: Health Tips: इम्यूनिटी बूस्ट करता है विटामिन सी, जानें इसके अद्भुत फायदे

ये भी पढ़ें-सिर्फ एक ट्रिक और आप घर पर रख सकते हैं अपना ऑक्सीजन लेवल बैलेंस, जानें