बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में आने के लिए मजबूर किया था. अजय ने बताया था कि उनके पिता एक्टर बनना चाहते थे लेकिन एक्शन डायरेक्टर बन गए और अपना सपना वे अपने बेटे यानी अजय के साथ पूरा करना चाहते थे. इसलिए अजय देवगन ने फिल्म की और हिट हो गए. आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी 10 बातें बताएंगे.

  1. 2 अप्रैल, 1969 को दिल्ली में अजय देवगन का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. इनके पिता वीरू देवगन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्शन डायरेक्टर थे.
  2. अजय देवगन ने फिल्म फूल और कांटे (1991) से अपने करियर की शुरुआत की थी. अजय ने ये फिल्म पिता के कहने पर की थी और उन्होंने सोचा था कि पापा का दिल रखकर वह अमेरिका चले जाएंगे. मगर फिल्म सुपरहिट हो गई और अजय को फिल्म इंडस्ट्री भा गई. ऐसा उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था.
  3. अजय देवगन ने एक्ट्रेस काजोल के साथ साल 1999 में शादी की थी. इनकी शादी फिल्म प्यार तो होना ही था के हिट होने की बात हुई. इन्हें एक बेटा युग और बेटी नाएसा हैं.
  4. अजय देवगन के करीबी दोस्तों में सलमान खान, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी हैं. अजय ने रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज, सिंघम की दोनों सीरीज और भी कई फिल्मों में काम किया है.
  5. अजय देवगन फिल्म करण अर्जुन के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद थे लेकिन उनका रोल सलमान खान को दे दिया गया. वहीं फिल्म डर के लिए भी यश चोपड़ा ने अजय देवगन और आमिर खान को रोल दिया था दोनों ने ऑफर ठुकरा दिया था.
  6. रियल लाइफ में काजोल जितनी चुलबुली हैं अजय देवगन उतना ही शांत और सीरीयस रहना पसंद करते हैं. फिल्मों में कॉमेडी करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है.
  7. अजय देवगन ने अब तक सिंघम सीरीज, गोलमाल सीरीज, दृष्यम, तन्हाजी, दे दे प्यार दे, दिलवाले, फूल और कांटे, इश्क, इतिहास, जान, शिवाय, दिलजले, टोटल धमाल, बादशाहो, जिगर, सन ऑफ सरदार, गंगाजल, हम दिल दे चुके सनम, जंग, टारजन, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, द लेजेंड ऑफ भगतसिंह, प्यार तो होना ही था, धमाल, ओमकारा, गुंडाराज, बोल बच्चन, विजयपथ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
  8. अजय देवगन और तबू बहुत अच्छे दोस्त हैं, एक समय था जब लोगों को लगता था कि दोनों एक-दूसरे को डेट करते हैं मगर ऐसा कुछ नहीं था. ऐसा अजय ने एक इंटरव्यू में बताया था.
  9. काजोल से अजय देवगन की मुलाकात फिल्म गुंडाराज के सेट पर हुई थी. काजोल को अजय बिल्कुल नहीं पसंद थे ऐसा उन्होंने एक शो में बताया था लेकिन बाद में उनकी दोस्ती हो गई और अजय काजोल के साथ कंफर्टेबल हो गए.
  10. अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में गंगूबाई काठियावाड़ी, मैदान, भुज और रोहित शेट्टी की अनटाइटल्ड फिल्म है.