Hina Khan Viral Instagram Story: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों उनके कई म्यूजिक वीडियोज (Music Video) भी आए जो हिट रहे. इंस्टाग्राम पर उनको लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके हर पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन रहता ही है.

हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम (Hina Khan Instagram Post) पर एक स्टोरी लगाई जिसको लेकर वे सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बन गई हैं. हिना खान ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में धोखे और भरोसे को लेकर कुछ उदास रहने वाले पोस्ट किए हैं.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: इस साल ये 7 फिल्में रहीं सुपर फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरीं!

हिना खान का किसने तोड़ा दिल? 

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है जिसमें धोखे की बात लिखी है. उस पोस्ट में लिखा है, ‘जो लोग आपसे विश्वासघात करते हैं उनके ऊपर अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ कर दें. कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता है. विश्वासघात एकलौता सच है जो बरकरार रहता है. देर रात की सोच.’

हिना खान का इंस्टा पोस्ट.

यह भी पढ़ें: Doctor G on OTT: आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी ओटीटी पर कब और कहां देखें?

हिना खान को किसने धोखा दिया है और उन्होंने ऐसा पोस्ट किस वजह से लिखा ये तो नहीं बताया लेकिन हिना के फैंस काफी परेशान हो गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने एक से बढ़कर एक ट्वीट करते हुए हिना को लेकर चिंता जताई है.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को शिवाजी के रोल में देख भड़के फैंस, बोले- 40 दिन में एक और फिल्म बनाकर खराब कर दो

यह भी पढ़ें: VIDEO: वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली इस टीम में जगह, अब दिखेगी धागा खोल बल्लेबाजी

अगर हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना बिग बॉस सीजन 12 में नजर आ चुकी हैं. टॉप-5 में भी जगह बनाईं लेकिन बाद में हार गईं. हिना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी जो सीरियल सुपरहिट रहा. इसमें उन्होंने ‘अक्षरा’ बनकर घर-घर में लोकप्रियता बटोरी थी. हिना खान ने कसौटी जिंदगी की-2 में भी काम किया. इन दिनों वे म्यूजिक एल्बम्स कर रही हैं.