बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘बिग बॉस 16’ एक अक्टूबर से शुरू होने वाला है. बिग बॉस इतना फेमस शो है कि दर्शक हर साल इसके नए सीजन का इंतजार करते हैं.प्रत्येक वर्ष इस शो की एंट्री बड़ी धमाकेदार होती है. टीवी से लेकर सोशल मीडिया (Social Media)और इंटरनेट तक बिग बॉस 16 की खबरें सनसनी मचाएंगी. लेकिन शो को 15 वर्ष पूरा होने के बाद अब मेकर्स इस शो में एक बड़ा सा दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आए हैं. बिग बॉस 16 में खुद बिग बॉस गेम खेलने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप बिग बॉस 16 कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: सामी-सामी सॉन्ग पर सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) हर शनिवार और रविवार को कलर्स टीवी (Colors TV) पर ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करते हैं. परंतु इस बार वह शुक्रवार और शनिवार बिग बॉस 16 को (Bigg Boss 16 Release Date) होस्ट करेंगे. लेकिन रविवार को क्या होगा ये अभी तक मेकर्स ने इस बारे में नहीं बताया है. अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान का टाइम स्लॉट चेंज करने के बाद शो का होने वाला एविक्शन भी रविवार की जगह शनिवार को ऑन एयर होगा. बिग बॉस 16 में इस शो में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स नए शो को कितना दिलचस्प बनाते है. ये देखना दिलचस्प होगा.

 कब और कहा देख सकते हैं बिग बॉस 16

बिग बॉस 16 को आप सोमवार से शुक्रवार हर रोज रात 10 बजे टीवी पर देख सकते हैं ये शो शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. शो ऑन एयर होने से पहले स्ट्रीम होने वाला है. इसलिए इस शो को वूट ऐप पर प्रत्येक सप्ताह के 5 दिन रात 9.30 बजे देख सकते हैं और वीकेंड पर रात 9 बजे ऑनलाइन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब इस दिन नहीं आएगा वीकेंड का वार, भाईजान के फैंस जान लें नया बदलाव

रियलिटी शो Bigg Boss 16 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट कौन है?

बिग बॉस 16 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट फेमस यूट्यूबर और सिंगर अब्दुल राजिक है, जिसके नाम का सलमान ने बड़े ही प्यार से बिग बॉस 16 के इवेंट में एलान किया है. बता दें कि वो बिग बाॅस के घर बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे.