आपने हाथी और इंसान की दोस्ती के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन एक वीडियो में कुछ और ही देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया एक वायरल वीडियो एक हाथी के बच्चे (Baby Elephant) और उसके केयरटेकर (Caretaker) के बीच एक मज़ेदार फाइट को दिखाता है. एक भारतीय वन अधिकारी, डॉ सम्राट गौड़ा के ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब 150,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. डॉ. गौड़ा, जो अपने ट्विटर अकाउंट पर जानवरों के बहुत सारे वीडियो शेयर करते हैं, उन्होंने क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया, लिखा “अरे यह मेरा बिस्तर है..उठो ..”

यह भी पढ़ें: कौन थीं चेतना राज? प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद एक्ट्रेस की मौत

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी सबसे पहले बााड़े को पार करने की कोशिश करता है. अपने बड़े आकार के कारण, वे कूदने में असमर्थ होते हैं जिसके कारण बच्चे को बाड़े से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. एक बार जब यह इसे पार कर लेता है, तो ऐसा लगता है कि चिड़ियाघर कीपर जिस गद्दे पर लेटा हुआ है,हाथी सीधे उसके पास जाता है.

यह भी पढ़ें: राखी सावंत के नए बॉयफ्रेंड आदिल खान के बारे में कितना जानते हैं आप

बाद में वह उस शक्स को बिस्तर से उठाने की कोशिश कर रहा है. जबकि कीपर मजाक में उठने के लिए मजबूर होने से पहले जानवर के साथ गद्दा शेयर करने का प्रयास करता है. हाथी बहुत देर तक शक्स को हटाने की कोशिश करता है और यह वीडियो काफी रोमांचक है. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं और खूब शेयर के साथ कमेंट्स कर रहे हैं.

हालांकि, केयरटेकर हार नहीं मानता है और एक बार फिर हाथी को कोने में पत्तियों के ढेर में भेजकर गद्दे पर लेट जाता है. आखिर में शख्स हाथी के साथ ही गद्दा शेयर करता है. उसे एक तरफ से पकड़कर और गले लगाते हुए लेट जाता है. कई इंटरनेट यूजर्स इंसान-जानवर की दोस्ती के प्रदर्शन से खुश हुए, जिसमें एक यूजर ने कमेंट किया, “यह अब तक की सबसे प्यारी चीज़ है”.

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई गर्मी, 29 हजार की ड्रेस में फोटोशूट वायरल