जब से कोविड-19 देश में आया है तब से इंसान के जीने का तरीका काफी बदल गया है. बर्थडे पार्टी हो या फिर शादी की पार्टी हर कुछ में बदलाव हो गए हैं और अब ऐसा लगता है कि लोगों में इसकी आदत सी हो गई है. ऐसी ही एक खबर तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के शिवलिंगपुरी के एक आदिवासी गांव शिवलिंगपुरम से आई है जहां रहने वाले 25 साल के दिनेश ने अपनी शादी का रिसेप्शन अनोखे तरीके से दिया है. साथ ही अपनी पत्नी के मृत पिता को वर्चुअली ‘अवतार’ के जरिए आशीर्वाद देने के लिए बुलाया और ऐसा इंटरनेट की दुनिया में संभव हो पाया,चलिए बताते हैं कैसे?

यह भी पढ़ें: IRS ऑफिसर ने शेयर की शादी की तस्वीरें तो लोगों ने पूछा ‘कितने करोड़ दहेज लिये?’ मिला ये जवाब

मृत पिता आशीर्वाद देने कैसे आ सकते हैं?

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश क्षत्रियान नाम के एक युवक के ससुर रामासामी का 2021 में निधन हो गया था और 2022 में उन्होंने स्वर्गीय रामासामी की बेटी जनगानंदिनी से शादी की. वर्चुअली वेडिंग रिसेप्शन करते हुए दिनेश ने अपनी पत्नी को उनके पिता का ‘अवतार’ देने का फैसला लिया. इसके बाद रामासामी जोड़े को मेटावर्स पर आशीर्वाद के लिए बनाया गया. मेहमानों के कुछ अवतारों के साथ दिनेश, जनगानंदिनी और रामासामी के तीन ‘अवतार’ अलग से बनाए गए. 

दिनेश एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और जनगानंदिनी चेन्नई की एक कंपनी में टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट के रूप में काम करती हैं. कपल ने अपने रिसेप्शन के लिए हैरी पॉटर थीम चुना और चेन्नई से मेटावर्स के माध्यम से एक संगीत कार्यक्रिम भी आयोजित हुआ था. यह आयोजन एक क्रिप्टो एक्सचेंज, कॉइनस्विच कुबेर और एक टेक्नोलॉजी कंपनी टार्डीवर्स ने मिलकर किया था.इस रिसेप्शन में 100 लोग वर्चुअली शामिल हुए और ऑनलाइन खाना बुक करवाकर दिनेश ने इन 100 मेहमानों के घर ऑर्डर भिजवाया.

यह भी पढ़ें: 77 दिन ये शख्स खाता रहा सिर्फ कच्चा मांस? जबकि पहले अंडा से भी रहता था दूर, जानें रहस्य!

मेटावर्स क्या है?

आज की आधी दुनिया ऑनलाइन हो चुकी है और आने वाले समय में सबकुछ ऑनलाइन होने वाला है. मेटावर्स को आप इंटरनेट का भविष्य भी कह सकते हैं. यहां पर लोग वर्चुअल वर्ल्ड में खेल सकते हैं, काम कर सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं और भी बहुत कुछ इसके फायदों में शामिल है. इसके लिए आपको वर्चुअल हेडसेट की जरूरत है और आप इसमें किसी का भी अवतार बनाकर एन्जॉय कर सकते हैं. इसी का इस्तेमाल कर दिनेश और जनगानंदिनी ने किया.

यह भी पढ़ें: Tattoo girl फेम ऐमी स्मिथ ने शरीर पर बनवाए हैं 40 से अधिक टैटू, बताई दर्दभरी आपबीती