आज के दौर में भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों को लोग पहचानने लगे हैं. भोजपुरी सिंगर्स को हिंदी म्यूजिशियन काम दे रहे हैं और ऐसे कई उदाहरण आपने यूट्यूब पर देख लिए होंगे. भोजगपुरी गानों को लोग पसंद करते हैं और खूब सुनते भी हैं. 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day) है और इस मौके पर हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के 5 ऐसे सिंगर्स के बारे में बताएंगे जो अभिनय भी करते हैं और जिनके गाने यूट्यूब पर मिलियन्स व्यूज जाते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पिता-बेटी की क्यूट फोटो,सेलिब्रेट किया फादर्स डे

भोजपुरी सिनेमा के ये हैं 5 जबरदस्त सिंगर

1. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)

भोजपुरी सिनेमा के बेताज बादशाह के नाम से फेमस खेसारी लाल यादव ने हाल ही में सलीम सुलेमान के लिए एक गाना ‘सुनामी’ रिकॉर्ड किया है जो यूट्यूब पर कई दिनों से ट्रेंडिंग है. साथ ही उनका एक और हिंदी गाना ‘उनके दिल में’ अभी भी यूट्यूब म्यूजिक पर ट्रेंडिंग नंबर 1 पर है.

2. पवन सिंह (Pawan Singh)

View this post on Instagram

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

पवन सिंह भोजपुरी सुपरस्टार हैं जिन्होंने भोजपुरी के अलावा हिंदी में भी गाना शुरू कर दिया है. उनका गाना जिंदगी-2 खूब पॉपुलर हो रहा है और ट्रेंडिंग गाना भी है.

3. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)

अरविंद अकेला कल्लू सिगर के साथ ही एक्टर भी हैं और उनके गाने यूट्यूब पर अक्सर ट्रेंड करते हैं. हाल ही में उनका गाना मेरे यार की शादी यूट्यूब पर आया और उसे कई मिलयन व्यूज मिले और अभी भी लोग इसे पसंद करते हैं.

4. रितेश पांडे (Ritesh Pandey)

View this post on Instagram

A post shared by Ritesh Pandey (@ritesh_pandey_official)

रितेश पांडे इंडस्ट्री के उभरते सिंगर हैं जो अभिनय भी करते हैं. हाल ही में उनका गाना सेंट्रल जेल रिलीज हुआ है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं और उनका ये गाना टॉप 30 ट्रेंडिंग में है.

5. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav)

दिनेश लाल निरहुआ जिन्हें लोग निरहुआ के नाम से जानते हैं. भोजपुरी वर्ल्ड के बेहतरीन सिंगर और एक्टर हैं. इन दिनों वे फिल्मी दुनिया में बहुत कम एक्टिव हैं क्योंकि उन्होंने राजनीति ज्वाइन की है लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोविंग अच्छी खासी है.