दुनिया में वैसे तो सिनेमा जगत (Film Industry) के लिए सैकड़ों पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं जिन्हें अलग-अलग कैटेगरी में कलाकारों को दिया जाता है. मगर ऑस्कर (Oscar) पाने का सपना मनोरंजन जगत के हर कलाकारों का होता है और इसे विश्व का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. इसे हम अकादमी पुरस्कारों के नाम से भी जानते हैं, हालांकि 91 सालों के इतिहास में अब तक किसी भारतीय फिल्म को ऑस्कर नहीं मिल पाया है. मगर कुछ भारतीय कलाकार (Indian Artist) जरूर हैं जिन्हें ऑस्कर मिल चुका है और इसमें ए.आर.रहमान के अलावा भी 4 दूसरे कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें: BB फेम जसलीन मथारू कहां हैं? Anoop Jalota संग शादी के खूब रहे चर्चे

इन भारतीय कलाकारों को मिल चुका है Oscar

भारत में अब तक सिर्फ 5 भारतीयों को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है. यहां हम आपको उन 5 कलाकरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऑस्कर जीतकर भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है.

1. भानु अथैया (Bhanu Athaiya)

भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानू अथैय्या को साल 1983 में ऑस्कर मिला. इन्होंने फिल्म गांधी के लिए सबसे बेहतरीन कॉस्ट्यूम डिजाइन का पुरस्कार जीता था. साल 2020 में इनका निधन हो गया था.

2. सत्यजीत रे (Satyajit Ray)

साल 1991 में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ऑस्कर से सम्मानित किया गया था. उन्हें ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ऑस्कर मिला था, हालांकि इस अवॉर्ड को लेने वे नहीं पहुंच पाए थे लेकिन बाद में इसे उनके पास कोलकाता पहुंचाया गया था. साल 1992 को उनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: Prithviraj से डेब्यू करने वाली मानुषी चिल्लर का देखा रॉयल अवतार?

3. रेसुल पोकुट्टी (Resul Pookutty)

फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए रेसुल पोकुट्टी को ऑस्कर से सम्मान किया गया था. उन्हें बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए यह अवॉर्ड दिया गया था. इस फिल्म ने तीन ऑस्कर जीते थे. ये फिल्म साल 2009 में आई थी जिसे हॉलीवुड फिल्म मेकर Danny Boyle ने निर्देशित किया था. फिल्म में देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, इरफान खान, अनिल कपूर, महेश मांजरेकर और सौरभ शुक्ला जैसे सितारों ने काम किया था.

4. ए. आर. रहमान (A.R. Rahman)

AR Rahman

फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में शानदार म्यूजिक देने के लिए ए. आर. रहमान को ऑस्कर से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म में ए.आर. रहमान ने जय हो गाना भी गाया था जो काफी लोकप्रिय हुआ.

5. गुजजार (Gulzar)

गुलजार.

साल 2009 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए गीतकार गुलजार को भी ऑस्कर मिला था. इस फिल्म के गानों के लिरिक्स गुलजार उन्होंने लिखा है.