2018 in Oscars: टोविनो थॉमस की मलयालम फिल्म 2018, जिसे 2018: एवरीवन इज ए हीरो के नाम से भी जाना जाता है, को 2024 अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि नामित किया गया है. कन्नड़ फिल्म निर्देशक गिरीश कसारावल्ली की अध्यक्षता वाली जूरी ने बुधवार को इसकी घोषणा की. यह फिल्म पुरस्कार के लिए तभी पात्र होगी जब इसे नामांकन सूची में जगह मिलेगी. आपको बता दें कि यह फिल्म 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हालात पर काबू पाया गया. फिल्म की कहानी मानवता पर आधारित है. 2018 में केरल के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ को स्क्रीन पर दर्शाया गया है.

यह भी पढ़ें: Tiger3 Release Date: 1000 करोड़ कमाने के लिए सलमान खान ने बदली स्ट्रेटजी, हफ्ते के इस दिन रिलीज होगी टाइगर 3

ऐसी है फिल्म 2018 की कहानी

फिल्म में टोविनो थॉमस ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे युवक की भूमिका निभाई जो फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ भारतीय सेना छोड़ देता है और बाढ़ के दौरान खुद को बचाता है. फिल्म में आसिफ अली, लाल, नारायण, कुंचाको बोबन और अपर्णा बालमुरली भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. आपको बता दें कि फिल्म 2018 इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसने भारत में 92.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 180 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: Dunki vs Salaar Release Date: अब होगी शाहरुख खान और प्रभास की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर, किसकी होगी जीत?

इस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया जाएगा 2018 को

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 2018 के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया जाएगा. आपको बता दें कि 2002 में आमिर खान की फिल्म लगान के बाद से ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए किसी भी भारतीय प्रविष्टि को नामांकित नहीं किया गया था. इससे पहले सिर्फ दो फिल्में ही अंतिम पांच में जगह बना पाई थीं और वो थीं नरगिस की फिल्म मदर इंडिया और मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे.