दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 2 साल हो गए हैं. अभी तक ये साफतौर पर साबित ना हो सका कि सुशांत का निधन सुसाइड था या मर्डर. परिवार और फैंस ने हमेशा यही कहा कि सुशांत की मौत का कोई और जिम्मेदार है लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड केस बताया. सीबीआई के हाथों से जब ये केस NCB को गया तब इसने कई नए मोड़ लिए. अब हाल ही में खबर आई है कि रिया चक्रवर्ती अपने भाई से ड्रग्स खरीदकर सुशांत को देती थीं. इसी बीच अब सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स खरीदकर सुशांत को दिया: NCB चार्जशीट में बड़ा आरोप

प्रियंका सिंह ने सुशांत सिंह को लेकर क्या कहा?

सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह एक क्रिमिनल लॉयर हैं और उनका दावा है कि सुशांत का निधन सुसाइड से नहीं हत्या से हुआ है.

भास्कर.कॉम की खबर के मुताबिक, प्रियंका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं एक क्रिमिनल लॉयर हूं, मैंने दहेज हत्या और दूसरी तरह की बॉडी देखी हैं. ऐसे केस में मरने वाले व्यक्ति की आंखें और जीभ बाहर निकलती है लेकिन सुशांत के साथ ऐसा नहीं हुआ. जिस कमरे में सुशांत की डेथ हुई मैं उस कमरे में कई दिनों बाद गई और उस छत को देखकर मैंने महसूस किया कि वो ऐसा कभी नहीं कर सकता था. जब मैंने कमरे की वो छत देखी उसके बाद बेड देखा. इस बारे में ज्यादा सोचे बिना मैं झट से समझ गई, नहीं मेरा भाई ऐसे कभी नहीं लटक सकता था. दोनों (छत और बेड) के बीच कोई दूरी नहीं थी.’

प्रियंका सिंह ने आगे कहा, ‘रिया चक्रवर्ती ने मेरे भाई की लाइफ बर्बाद की है. साल 2019 में जब से रिया मेरे भाई सुशांत की लाइफ में आई तभी से उसकी जिंदगी बर्बाद होने लगी थी. इसे लेकर मेरी और भाई के बीच अनबन भी हुई थी, 6 दिन के अंदर सबकुछ घटित हुआ. जो लोग इस टॉपिक पर बात नहीं करते हैं वे रिया को बस बचा रहे हैं, उन्होंने ही सुशांत को खत्म करने के लिए को रिया को भेजा था.’

यह भी पढ़ें: जब सुशांत सिंह राजपूत से परेशान हो गए थे एमएस धोनी, जानिए ये अनटोल्ड स्टोरी

2 साल पहले सुशांत के निधन से हर कोई सहमा

14 जून, 2020 की दोपहर जैसे ही ये खबर सामने आई तो ना सिर्फ सुशांत के परिवार वालों बल्कि उन्हें चाहने वालों को भी बड़ा झटका लगा. सुशांत के फैंस को आज भी यकीन नहीं कि उनका चहेता एक्टर ऐसा कर सकता है. 34 वर्षीय एक्टर सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. देश में जगह जगह प्रदर्शन होने पर सरकार ने देश की बड़ी तीन एजेंसियां CBI, NCB और ED सुशांत के केस में इन्वॉल्व हुई.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के इस गाने को यूट्यूब पर 100 करोड़ बार सुना गया, बना रिकॉर्ड

मगर सच का पता अभी तक ना चल सका कि सुशांत की डेथ कैसे हुई थी. सीबीआई के हाथ ये केस ड्रग्स एंगल में चला गया और एनसीबी ने जांच शुरू की. इसमें सितंबर, 2020 को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था और उन्हें 1 महीने की जेल भी हुई थी.