साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और एक्ट्रेस शोबिता धूलिपाला (Shobita Dhulipala) के अफेयर के चर्चे जोरों में हैं. सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ रिश्ता टूटने के बाद चैतन्य का नाम शोबिता के साथ जुड़ने से फैंस में हलचल तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल हो रही है लेकिन इसी बीच सामंथा ने ट्वीट करके इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सामंथा का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और उन्होंने नागा के बारे में ऐसी बात लिखी है.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने किया Drishyam 2 की रिलीज डेट का ऐलान, फैंस एक्साइटेड

चैतन्य के रिलेशनशिप पर बोलीं एक्स वाइफ

सोशल मीडिया के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सामंथा ने लिखा, ‘लड़की पर अफवाह- सच होनी चाहिए, लड़के पर अफवाह- लड़की द्वारा बनाई गई है. बड़े हो जाओ दोस्तों….इसमें शामिल पार्टियां साफ तौर पर आगे बढ़ चुकी हैं..आप भी आगे बढ़िए, अपने काम पर ध्यान दीजिए… अपने परिवारों पर ध्यान दें और आगे बढ़ें.’

सामंथा और नागा चैतन्य का चलाक 8 महीने पहले हुआ है और अचानक उनके तलाक की खबर आई तो फैंस चौंक गए. दरअसल इन दोनों की जोड़ी काफी आदर्शवादी रही है और दोनों को फैंस काफी पसंद भी करते थे. इनकी शादी साल 2017 में हुई थी और 4 सालों के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. इन्होंने आपसी सहमती के साथ तलाक दिया और आगे बढ़ गए. 

यह भी पढ़ें: कपूर सिस्टर्स ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, फोटो देख फैंस हुए दीवाने

मगर नागा चैतन्य और शोबिता धूलिपाला के अफेयर ने एक बार फिर सामंथा को बोलने पर मजबूर कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे थे. इसलिए एक्ट्रेस ने सामने आकर बोलना सही समझा, हालांकि सामंथा ने इस पोस्ट में नागा और शोबिता का नाम नहीं लिया लेकिन समझने वाले समझ ही गए.