बीते कुछ सालों से साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला हर तरफ देखने को मिल रहा है. चाहे वो बाहुबली (Bahubali) हो या फिर कोई दूसरी साउथ इंडियन फिल्में (Southg Indian Movies) हो लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म पुष्पा (Pushpa) की है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म पुष्पा ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तो ये Amazon Prime पर भी खूब चर्चा में बनी हुई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगर आप इसे देखने का मन बना चुके हैं तो अमेजन पर आने वाली इन 5 साउथ इंडियन फिल्मों (5 Best South Indian Movies) को भी एक बार जरूर देखें, आपको मजा आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari की इस ‘गंदी बात’ पर भड़के एमपी के गृह मंत्री, आप भी देखें वायरल वीडियो

साउथ इंडियन की ये 5 सुपरहिट फिल्में

1. सीताराम बिनॉय: केस नं. 18 (Seetharaam Benoy)

इस कन्नड़ फिल्म में सीताराम नाम का एक पुलिसवाला होता है और पूरी कहानी उसी पर आधारित है. इस पुलिसवाले की पोस्टिंग गांव में होती है जहां कई चोरियां होती हैं. गांव में आने के साथ ही उसके घर भी चोरी होती है. इस फिल्म में चोरों के साथ ही सीरियल किलर भी तलाश होती है. फिल्म को देखकर आप एक बार जरूर कहेंगे कि मजा आ गया. फिल्म में विजय राघवेंद्र मुख्य किरदार में हैं जिन्होंने बिग बॉस कन्नड़ साल 2013 में जीता था.

2. हिट: द फर्स्ट केस (HIT: The First Case)

साल 2020 में आई फिल्म हिट एक मिस्ट्री और थ्रिलर है. फिल्म के केंद्र में है तेलंगाना क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट का विक्रम है जो एक तेज दिमागवाला पुलिस ऑफिसर होता है. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था और इसके दूसरे पार्ट का ऐलान 2021 में किया गया था, कोविड के कारण सभी मामला ठंडा है, फिलहाल आप इसकी पहली किश्त को देखिए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Suraj Nambiar? जिनके साथ Mouni Roy बंधी शादी के पवित्र बंधन में

3. एके- अयप्पनम कोशियम (Ayyappanum Koshiyum)

साल 2020 में आई फिल्म Ayyappanum Koshiyum मलयालम भाषा में बनी थी. इसकी कहानी आपको जरूर मजेदार लगेगी जहां पर दो लोगों के अहं का टकराव होता है. अयप्पन नायर एक्ज पुलिस ऑफिसर है जो पूर्व भारतीय सैनिक कोशि कुरियन को शराब की बोतलों के साथ ऐसे इलाके में पकड़ता है जहां शराब बंद होती है. इसके बाद की कहानी आपको अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी. तो एक बार इसे जरूर देखें.

4. जोसेफ (Josep)

साल 2018 में आई फिल्म जोसेफ एक मलयालम फिल्म है जो एक रिटायर्ड पुलिसवाले की कहानी पर आधारित है. उसका नाम जोसेफ होता है और उसे रियार होने के बाद एक केस को सुलझाने के लिए बुलाया जाता है. जोसेफ अपनी शराब और सूखे नशे की आदत को किनारे रखकर जिस तरह से आरोपियों को पकड़ता है वो देखने लायक है. एक बार आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मौनी रॉय बनीं दुल्हन, सूरज नांबियार ने पहनाया मंगलसूत्र

5. कुरूति (Kuruthi)

साल 2021 में आई फिल्म कुरूति भी काफी तगड़ी फिल्म है. मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म आपको कई दिनों तक जकड़े रहेगी. मनु वारियर ने इस फिल्म को बनाया है और इसमें बदल रहे सामाजिक स्ट्रक्चर की कहानी को दिखाया गया है. आपको ये फिल्म जरूर पसंद आएगी और इसकी कहानी बहुत खूबसूरती से लिखी गई है.

यह भी पढ़ें: फिल्म ब्लैक में नजर आई यह बच्ची बड़ी होकर दिखती है हूर की परी, देखें Photos