KBC 14 Play Along 27 October, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 60: शम्या दासगुप्ता द्वारा लिखित, भिवानी जंक्शन भारत में किस खेल की अनकही कहानी है?

ऑप्शन:

A. कुश्ती

B. निशानेबाजी

C. क्रिकेट

D. मुक्केबाजी

उत्तर: D. मुक्केबाजी

शम्या दासगुप्ता द्वारा लिखित, भिवानी जंक्शन भारत में मुक्केबाजी खेल की अनकही कहानी है. 2008 बिजेंद्र सिंह बीजिंग ओलंपिक में मुक्केबाजी में देश को पहला पदक जीताया था. बिजेंद्र हरियाणा के भिवानी के रहने वाले थे. देश में मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी को मुक्केबाजी के गढ़ के नाम से भी जाना जाता है. मुक्केबाजी का हब कहे जाने वाले भिवानी में 22 मुक्केबाजी अकादमी हैं. जिनमें करीब 1200 मुक्केबाज रोजाना प्रैक्टिस करते हैं.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 27 October के सभी सवाल और उनके जवाब

शम्या दासगुप्ता द्वारा लिखित, भिवानी जंक्शन भारत में किस खेल की अनकही कहानी है?

1995 में भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने किस पुनर्निमित मंदिर को राष्ट्र को समर्पित किया था?

बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा: आईओ, यूरोपा, गैनिमीड और कैलिस्टो का सामूहिक नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर है?

1971 में विक्रम साराभाई ने मूल रूप से किस राज परिवार के लिए बनाए गए महल में अंतिम सांस ली थी?

2022 में भारतीय डाक ने किस राज्य के राज्यत्व के पचास वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी नहीं किया?

एक ओलंपिक प्रतिस्पर्धा जीतने वाली पहली अमेरिकी महिला का जन्म भारत के किस शहर में हुआ था?