KBC 14 Play Along 27 September, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 38: जेम्स वेब के नाम से किस वस्तु को 2021 में अंतरिक्ष में भेजा गया था और उसने 2022 में पृथ्वी को तस्वीरें भेजनी शुरू की?

ऑप्शन:

A. स्पेश स्टेशन

B. रॉकेट

C. स्पेश टेलीस्कोप

D. मून प्रोब

उत्तर: C. स्पेश टेलीस्कोप

जेम्स वेब के नाम से स्पेश टेलीस्कोप को 2021 में अंतरिक्ष में भेजा गया था और उसने 2022 में पृथ्वी को तस्वीरें भेजनी शुरू की. जेम्स वेब टेलीस्कोप को दो दशक की कड़ी मेहनत के बाद 25 दिसंबर, 2021 में लॉन्च किया गया था. इसे बनाने की लागत 10 बिलियन डॉलर थी. आज ये पृथ्वी से 1.6 मिलियन किलोमीटर दूर अंतरिक्ष में है. जेम्स वेब से ली गई तस्वीरों का पहला बैच जुलाई महीने में जारी किया गया था. उसने पहली बार अंतरिक्ष की गहराई की तस्वीरें ली थीं. इस टेलीस्कोप की मदद से उन गैलेक्सी की तस्वीरें भी सामने आईं, जो अंधेरे में गुम थीं. नासा का कहना है कि जेम्स वेब का उद्देश्य दूर की गैलेक्सी को देखना है. वेब टेलीस्कोप में किसी भी अन्य टेलीस्कोप के मुकाबले दूर तक देखने की क्षमता है. अगस्त क शुरुआत में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने कार्टव्हील (पहिए जैसी) गैलेक्सी का पता लगाया था. अंतरिक्ष की गहराई के अलावा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने हमारे सोलर सिस्टम को भी देखा है.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 27 September के सभी सवाल और उनके जवाब

राजस्थान की एक लोकप्रिय लोककथा के अनुसार, ढोला की पहली पत्नी कौन थी?

रामायण के इन पात्रों में से कौन इंद्रजीत के नाम से भी जाने जाते थे?

दिल्ली के राजपथ के नए नाम में इनमें से कौन सा शब्द आता है?

ब्रेथ ऑफ गोल्ड पुस्तक किस शास्त्रीय संगीतज्ञ के जीवन पर आधारित है?

जेम्स वेब के नाम से किस वस्तु को 2021 में अंतरिक्ष में भेजा गया था और उसने 2022 में पृथ्वी को तस्वीरें भेजनी शुरू की?

हिंदी लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन को हम किस प्रचलित उपनाम से जानते हैं?

एक अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार इनमें से कौन सा नाम सबसे पहले आएगा?

किस देश की चार आधिकारिक भाषाएं फ्रेंच, इतावली, जर्मनी और रोमांश हैं?

अनिरुद्ध जगन्नाथ और नवीन रामगुलाम किस देश के प्रधानमंत्री रहे हैं, जहां भारतीय लोगों की जनसंख्या है?