बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आज इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है. निक जोनस के साथ शादी से पहले ही वे इंटरनेशनल स्टार बन गई थीं क्योंकि उन्होंने हॉलीवुड डेब्यू कर लिया था. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने गायकी में भी हाथ आजमाया. भारत के उत्तर प्रदेश के शहर बरेली में जन्मीं प्रियंका चोपड़ा आज कैलिफोर्निया के Los Angeles शहर में रहती हैं. मगर उनका ये सफर कैसा रहा, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Dunki में तापसी पन्नू करेंगी शाहरुख खान संग रोमांस? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी दिलचस्प बातें

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

18 जुलाई, 1982 को बिहार के जमशेदपुर (अब झारखंड में) में जन्मीं प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा इंडियन आर्मी में डॉक्टर थे. इस वजह से प्रियंका का बचपन दिल्ली, चंडीगढ़, अंबाला, लद्दाख, लखनऊ, पुणे और बरेली में बीता. इनकी मां मधु चोपड़ा हाउसवाइफ हैं. 3 साल की उम्र में, वह अपनी चाची के साथ रहने के लिए अमेरिका चली गई. वहां पर प्रियंका चोपड़ा को अपने सांवले रंग की वजह से रंग भेद का शिकार होना पड़ा.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के घर फिर गूंजी किलकारी, फैमिली में आई दूसरी नन्ही परी

प्रियंका ने अक्सर उस नस्लवाद के बारे में बात की है जिसका उन्होंने अपनी अमेरिकी स्कूली शिक्षा के दौरान सामना किया है. “मैं एक कम आत्मविश्वास वाली बच्ची थी, एक मामूली मध्यम वर्ग की पृष्ठभूमि से आई थी. मेरे पैरों पर सफेद निशान थे … लेकिन मैं बहुत मेहनती थी. आज, मेरे पैर 12 ब्रांड बेचते हैं.”

2004 में चमकी किस्मत

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा की किस्मत बॉलीवुड मे तब चमकी जब उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ऐतराज’ मे काम करने का मौका मिला. हालांकि, इससे पहले भी प्रियंका ने प्लान, किस्मत और असंभव जैसी फिल्मों मे काम किया पर उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें चाहत थी. साल 2004 में आई फिल्म ‘ऐतराज’ में प्रियंका ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में भी दो अभिनेत्रियां थी करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा.

लेकिन दो अभिनेत्रियों वाली इस फिल्म मे अपने बोल्ड अंदाज और अभिनय से प्रियंका ने ये साबित कर दिया कि वो फिल्म जगत में दूसरी अभिनेत्री के तौर पर काम करने नहीं आई हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने तो पसंद किया ही लेकिन फिल्म समीक्षकों से भी प्रियंका को काफी सरहाना मिली. प्रियंका ने इस फिल्म के बाद कभी पलट कर नहीं देखा और वो ऊंचाइयों का शिखर छूती गईं.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की नेटवर्थ क्या है? लग्जरी कारों और महंगे बंगले के हैं मालिक

प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी बातें

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

1.प्रियंका ने कथित तौर पर साल 2002 में एक तमिल फिल्म थमिज़न के लिए अपना पहला गाना उल्थाई किलाथे रिकॉर्ड किया था.

2.प्रियंका ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई डीजे के साथ अपने आखिरी गीत के साथ चार और गाने जारी किए. बॉलीवुड में प्रियंका का पहला गाना ‘चाओरो’ था, जो उनकी हिट फिल्म मैरी कॉम का एक लोरी था.

3. प्रियंका ने हॉलीवुड की ड्वेन जॉनसन की बेवॉच में खलनायक की भूमिका निभाई और वह दुनिया भर में कई प्रमुख प्रकाशनों के कवर पर रही हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के स्टारडम पर क्या है तापसी की राय? Dunki से पहले कही ये बात

4. साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी की जो एक इंटरनेशनल स्टार हैं. साल फरवरी, 2022 में प्रियंका को सेरोगसी से एक बेटी हुई.

5. प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत एक ब्यूटी पेजेंट कंटेस्टेंट के रूप में की थी. वह सिर्फ 18 साल की थी जब उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और खिताब जीता था.