फिनलैंड की प्रधान मंत्री सना मारिन (Sanna Marin) अपने एक वीडियो लीक होने के बाद विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई हैं. वीडियो में वह शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही हैं. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सना मारिन ने दोस्तों के साथ ड्रग्स का सेवन किया.

यह भी पढ़ें: Ormax ने बताए टॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के बारे में, देखें अपने फेवरेट स्टार का नं

विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. उधर, सना मारिन ने कबूला है कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रही थी लेकिन, ड्रग्स लेने की बातों को अफवाह करार दिया और चुनौती दी कि वो ड्रग्स टेस्ट के लिए तैयार हैं.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में फिनलैंड की पीएम सना मारिन शराब पीते और अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग पीएम के वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इस घटना को सामान्य बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सना मारिन फिनलैंड के पीएम बनने के लायक नहीं है.

यह भी पढ़ें: हाथ जोड़कर बोले युजवेंद्र चहल- अफवाह न फैलाएं, मेरे धनश्री के बीच सब ठीक

फिनलैंड के स्पोर्ट्स टॉक शो होस्ट अलेक्सी वलावुरी ने उन्हें देश का सबसे अक्षम प्रधान मंत्री करार दिया. ट्वीट किया, कृपया अपना लेदर जैकेट लें और इस्तीफा दें.

फिनलैंड के प्रतिष्ठित अखबार Iltalehti के मुताबिक, वीडियो में मारिन को दोस्तों के साथ नृत्य करते और फिनिश रैपर पेट्री न्यगर्ड और पॉप गायक एंट्टी तुइस्कु के गीतों के साथ गाते हुए देखा जा रहा है. इसे पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपलोड किया गया था.

यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर फिर नजर आएंगे कपिल शर्मा, डिलीवरी ब्वॉय के रोल में शेयर की पोस्ट

जानें सना मारिन का जवाब

विपक्ष के आरोपों कि उन्होंने जिस पार्टी में भाग लिया, उस पार्टी में ड्रग्स का यूज हुआ था. प्रधान मंत्री सना मारिन ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो वह ड्रग टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है.”