हाल ही में
फिनलैंड (Finland) की प्रधानमंत्री (Prime Minister) सना मरीन (Sanna Marin) का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह हार्डकोर
पार्टी करती नजर आ रही थीं और उन पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगा था. हालांकि सना
मरीन ने ड्रग्स टेस्ट कराने से पहले इनकार कर रही थी लेकिन बाद में ड्रग्स  (Drugs) टेस्ट
कराने के लिए राजी हो गई. वहीं अब उनकी ड्रग टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सना
मरीन पहले से ही दावा कर रही थी कि उन्होंने कोई ड्रग्स नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें: भारतीय राजनेता पर हमले की साजिश रच रहा था आतंकी, रूस में पकड़ा गया

सना मरीन ने
अपने खर्चे पर यह ड्रग टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट
निगेटिव आई है. सना मरीनके की विशेष सलाहकार ऐडा वैलिन ने इस बारे में समाचार
एजेंसी एएफपी को बताया और कहा कि ड्रग टेस्ट के लिए सना मरीन के यूरिन का नमूना
लिया गया था. उनके द्वारा दिए गए सैंपल में किसी भी तरह की ड्रग्स लेने का कोई
सबूत नहीं मिला है.

फिनलैंड की
पीएम सना मरीन का पार्टी करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह अपने कुछ
दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही थी. वह इस वायरल वीडियो को लेकर मीडिया की
सुर्खियों में आईं और विपक्षी नेताओं ने उनकी जमकर आलोचना की. पीएम सना मरीन ने
कहा था कि उन्हें पता था कि पार्टी में उनका वीडियो बनाया जा रहा है, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि
किसी ने इसे सार्वजनिक कर दिया.

यह भी पढ़ें: Miss Universe 2023 के लिए नियमों में होगा बड़ा बदलाव, शादीशुदा महिलाओं के लिए खुशखबरी

2019 में सना मारिन दुनिया के सबसे युवा
प्रधानमंत्री बनी. जब वह छोटी थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए और उसकी माँ ने
उन्हें अकेले ही पाला. 29
साल की उम्र में, वह टाम्परे विश्वविद्यालय में अध्ययन करने और
स्थानीय सरकार में काम करने के बाद 2015 में फिनिश
संसद के लिए चुनी गयी थी. सना मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें
प्रधानमंत्री के रूप में चुना. मारिन फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं.