Emmys Awards 2022: एक्टिव की दुनिया में मिलने वाले अवॉर्ड्स में एमी अवॉर्ड (Emmy Award) को सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड माना जाता है. एमी अवॉर्ड्स का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों  को लिए खुशखबरी है कि 13 सितंबर को एमी अवॉर्ड समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग होने जा रही है. खास बात यह है कि दुनियाभर में टेलीकास्ट होने वाले इस अवॉर्ड शो को अब भारत में भी स्ट्रीम किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि आप इस अवॉर्ड शो को कब और कहा देख सकते हैं.

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2022 (74th Primetime Emmy Awards 2022) का आयोजन 12 सितंबर को अमेरिका में लॉस एंजेलिस कैलिफोर्निया के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में होगा. बता दें कि इस बार अवॉर्ड फंक्शन का लुत्फ भारत के लोग भी उठाएंगे. भारत में टाइम डिफरेंस की वजह से 13 सितंबर की सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पर लायंसगेट प्ले पर विशेष रूप से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें हर साल की तरह इस साल भी कई सितारे रेड कारपेट पर शिरकत कर अवॉर्ड में चार चांद लगाएंगे. इस साल 3 देशों में हो रही लाइव
स्ट्रीमिंग. 

लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में लायंसगेट के कार्यकारी उपाध्यक्ष अमित धानुका
ने जानकारी दी कि पहली बार एमी पुरस्कारों की लाइव स्ट्रीमिंग “लायंसगेट प्ले” के जरिए
भारत के साथ-साथ मलेशिया और फिलीपिंस में भी होगी. उन्होंने कहा है कि “लायंसगेट
प्ले एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो दुनियाभर के दर्शकों के सेट को पूरा
करता है. हमें 74वें एमी अवॉर्ड्स को तीन देशों में
लाइव स्ट्रीम करने की खुशी है.

यह नही पढ़ें: KBC 14: वेल्डर ऋषि राजपूत पहुंचे 75 लाख के सवाल पर, सभी ने दांतों तले दबा ली उंगलियां