Bigg Boss 16:  ‘बिग बॉस 16’ एक अक्टूबर से शुरू होने वाला है. बिग बॉस इतना फेमस शो है कि दर्शक हर साल इसके नए सीजन का इंतजार करते हैं. हर साल इस शो की एंट्री बड़ी धमाकेदार होती है. हर साल इस शो के होस्ट सलमान खान की फीस  (Salman Khan Bigg Boss 16 Fees) को लेकर सवाल खड़े होते हैं. अब तक बिग बॉस के लिए 400 करोड़ रुपये फीस ले चुके सलमान खान इस सीजन की फीस को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. बिग बॉस 16 में सलमान को लेकर खबर आ रही है कि इस सीजन को होस्ट करने के लिए 1000 करोड़ रुपये फीस लेने वाले हैं जब सलमान खान से फीस के बारे में पूछा तो उन्होंने बताई सच्चाई.

यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Family, Age, Height समेत जानें यहां सबकुछ

1000 करोड़ रुपय फीस की बात पर सलमान ने कही ये बात

बिग बॉस कुछ न कुछ मुद्दों को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है. इस सीजन में वैसे तो कई सारी खबरें हैं जो इस सीजन से जुड़ी हुई है लेकिन होस्ट सलमान की फीस को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 27 सितंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से उनकी फीस को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या सच में इस सीजन में सलमान खान 1000 करोड़ फीस ले रहे हैं. इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने जवाब दिया कि ‘इतना तो मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा. इतना मिल गया तो कभी काम न करूं. मेरे बहुत खर्चे हैं जैसे वकीलों के. इन अफवाहों की वजह से इनकम टैक्स वाले मुझे नोटिस दे रहे हैं और मुझसे मिलने आते हैं.’

यह भी पढ़ें: Abdu Rozik की चमकी किस्मत, Bigg Boss में एंट्री के साथ मिली सलमान की फिल्म

बिग बॉस होस्ट न करने के सवाल का सलमान खान ने दिया जवाब

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में सलमान खान को लेकर खबर आई थी कि इस बार सलमान खान बिग बॉस 16 को होस्ट नहीं कर रहे है. इस बात पर सलमान खान ने सीधा जवाब दिया कि, ‘मैं कभी-कभी इरिटेड हो जाता हूं, और लोगों को कह देता हूं कि मैं यह शो नहीं करूंगा.लेकिन ऐसे लोग मुझे शो में लेने के लिए मजबूर हैं. अगर मैं नहीं तो कौन करेगा इस शो को होस्ट. हालांकि ये उनके ऊपर निर्भर करता है. वो चाहे तो मेरे पास न आएं, लेकिन उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं है.’