Bigg Boss 16 Grand Finale: बिग बॉस 16 हर सीजन में सबसे कामयाब रहा. बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी की शाम को दिखाया गया. बिग बॉस 16 के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन और शालीन भनोट रहे. शो की शुरुआत मजेदार तरीके से हुई और कुछ घंटे बाद चौथे-पांचवे नंबर का नाम अनाउंस हुआ. इसमें अर्चना गौतम और शालीन भनोट का नाम आया जो चौथे और पांचवे नंबर पर आए. चलिए बताएं कौन चौथे और कौन पांचवे नंबर पर आया?

यह भी पढ़ें: प्रियंका चाहर चौधरी के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

बिग बॉस फिनाले में चौथे और पांचवें नंबर पर रहकर कौन बाहर हुआ?

बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी की रात हुआ. शो में बहुत सभी पुराने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स आए और सभी ने खूब मस्ती की है. घर के अंदर टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की मां उन्हें शगुन की दही खिलाने भी आती हैं. सलमान खान दो हफ्ते के बाद बिग बॉस 16 फिनाले होस्ट करने आए. शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स शिव, प्रियंका, अर्चना, स्टैन और शालीन रहे लेकिन आखिर में चौथे और पांचवे नंबर पर शालीन और अर्चना रहे. मगर सलमान खान ने पहले शालीन भनोट को बाहर किया और टॉप-4 में अर्चना, शिव, स्टैन और प्रियंका रहे.

इसके बाद अर्चना गौतम बाहर बेघर हुईं. इस तरह से चौथे नंबर पर अर्चना गौतम रहीं और पांचवे नंबर पर शालीन भनोट रहे. अब टॉप-3 कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन रहे. अब देखना ये है कि शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन में कौन बिग बॉस का विनर बनेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिग बॉस 16 का फिनाले आप जियो टीवी ऐप पर, वूट ऐप या वेबसाइट पर (केवल सबस्क्रिब्शन वाले) और कलर्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर को हुई थी. इसमें 16 कंटेस्टेंट्स आए थे जिनमें से टॉप-5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे पहुंचे लेकिन फिनाले में शालीन भनोट और अर्चना गौतम बाहर हो गए.

यह भी पढ़ें: Atul Kapoor Bigg Boss Voice: कौन हैं बिग बॉस की आवाज अतुल कपूर?