नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की तरफ से यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2021 व जून 2022 की साइकिल के लिए 9 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. हालांकि 11 व 12 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं. छात्र यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी मेडिकल विभाग में 190 पदों पर निकली भर्ती, ये रही डिटेल्स

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले एनटीए (NTA) की तरफ से परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया था. यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) का आयोजन जुलाई और अगस्त में किया जाएगा. यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए साइकिल की परीक्षा का आयोजन 9, 11 व 12 जुलाई और 12, 13 और 14 अगस्त को किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: RRC Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकल 1600 से ज्यादा वैकेंसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी (UGC) की तरफ से नेट परीक्षा (NET Exam) का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल दिसंबर 2021 में यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. दिसंबर 2021 की परीक्षा के स्थगित होने के कारण यूजीसी नेट जून 2022 सत्र की परीक्षा में भी काफी देरी हो गई थी. इसी को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर 2021 व जून 2022 सत्र की परीक्षा का आयोजन एक साथ जुलाई और अगस्त महीने में करने का निर्णय लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यूजीसी नेट की परीक्षा की साइकिल नियमित रूप से जारी रखी जा सके. एक और बात बता दें कि दोनों सत्र की परीक्षाओं का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या है Pariksha Sangam portal? CBSE के छात्र इसके बारे में सबकुछ जानें

यूजीसी नेट एग्जाम 2022 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-

1. सबसे पहले छात्र को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए UGC NET Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आप अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे.

4. आप भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास जरूर रखें.