राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG परिणाम 2022 घोषित करेगी. NTA 7 सितंबर को neet.nta.nic.in पर रिजल्ट घोषित कर सकता है. रिजल्ट के साथ ही नीट 2022 के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी किया जाएगा.  एनईईटी यूजी 2022 परिणाम डाउनलोड लिंक एक्टिव होने के बाद आप NTA की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: NEET UG 2022 Result: नीट रिजल्ट आप कब, कहां और कैसे चेक कर पाएंगे

NEET UG 2022 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का व्यक्तिगत विवरण, सबजेक्ट वाइज़ स्कोर, कुल स्कोर, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) रैंक और पर्सेंटाइल दिया होगा.  रिजल्ट के साथ, एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर नीट 2022 फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. NEET 2022 के लिए NTA फाइनल आंसर की एक पीडीएफ के फॉर्मेट में जारी करेगा. यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET इस साल 17 जुलाई को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. 

यह भी पढ़ेंः SBI Clerk Recruitment 2022: क्लर्क पदों पर 5000 से अधिक वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

NEET 2022 संभावित कट ऑफ

विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल जनरल कैटेगरी के लिए कट ऑफ 50 पर्सेंटाइल हो सकती है, जोकि 720 में से 145 अंक के पास होगा, ये 145-720 की रेंज में होगा.  एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ये 40 पर्सेंटाइल हो सकती है. 

पिछले साल सामान्य वर्ग के लिए NEET कट ऑफ 720-138 अंक था, एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए यह 137-108 अंक था, सामान्य-पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह 137-122 अंक था, और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी यह 121-108 अंक था.

यह भी पढ़ेंः UPSC CAPF Result 2022: यूपीएससी सीएपीएफ एसी का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

देश भर के 3,750 केंद्रों में आयोजित NEET UG 2022 परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र बैठे थे. स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 18,72,341 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,14,777 उम्मीदवार एग्जाम देने पहुंचे. नीट 2022 के परिणामों के आधार पर 612 मेडिकल और 317 डेंटल कॉलेजों में लगभग 91,927 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष सीटें और 603 बीवीएससी और एएच सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे. NEET UG 2022 में क्वालीफाई करने वाले छात्रों को NEET कॉउंसलिंग सेशन में भाग लेना होगा.