NEET UG 2022 Result:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) यानी नीट परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है. उम्मीदवार काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. NEET UG Result 2022 सबसे पहले चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Compartment Result 2022: सीबीएसई जल्द जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था, जिसमें कुल 18,72,343 उम्‍मीदवार शामिल हुए थे. लेकिन आज यानी 7 सितबर 2022 को उनका इंतजार खत्म होनेवाला है.

कहां चेक करें NEET रिजल्ट

नीट रिजल्ट चेक करने के लिए दो वेबसाइट हैं. nta.ac.in और neet.nta.ac.in इन दोनों वेबसाइटों पर उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा होते ही उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर पाएंगे.

उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः SBI Clerk Recruitment 2022: क्लर्क पदों पर 5000 से अधिक वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

कैसे चेक करें NEET का रिजल्ट

– उम्मीदवार को ससबसे पहले NEET UG की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.

– इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें.

– उम्मीदवार अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट पर क्लिक करें.

– उम्मीदवार का रनीट यूजी रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

– उम्मीदवार इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UPSC CAPF Result 2022: यूपीएससी सीएपीएफ एसी का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की जारी की थी. कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक का समय दिया गया था.