बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं (IBPS CRP-Clerks XII). परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन इस भर्ती के माध्यम से सरकारी बैंक में क्लर्क के 6035 पदों को भरेगा. बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 3 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें: BTEUP Result 2022: बीटीई यूपी इवेन सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें

प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अब मेंस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बता दें कि मेंस परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है. मेंस परीक्षा का आयोजन 2 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा. मेंस परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी हुई, ऐसे करें डाउनलोड

इन बैंकों में की जाएगी भर्तियां

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सभी परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों की बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims का Admit Card इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे चेक करें आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2022

1. सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको IBPS Clerk Prelims Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा फिर आप अपनी डिटेल्स डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

4. इसके बाद आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवाकर रख लें.