MSBSHSE Maharashtra Board Class 10th, 12th Provisional Schedule Released: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की टेंटेटिव डेटशीट जारी होने की राह देख रहे स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टेंटेटिव डेटशीट (Maharashtra Board Class 10th & 12th Date Sheet 2023) जारी कर दी है. वे स्टूडेंट्स जो इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (MSBSHSE Class 10th & 12th Board Exams 2023) में शामिल होंगे. वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टेंटेटिव डेटशीट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने साफ किया है कि ये परीक्षा तारीखें सांकेतिक हैं, जिनमें बदलाव की संभावना है.

यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims का Admit Card इस दिन होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

डेटशीट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो जाएंगी और 20 मार्च को 12वीं और 25 मार्च को दसवीं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी. टेंटेटिव डेटशीट के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक चलेंगी, जबकि एसएससी की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च तक चलेंगी.

यह भी पढ़ें: JNU Admission 2022: UG में प्रवेश की लिए JNU ने जारी किया नोटिफिकेशन

ये तारीखें साफ होना अभी बाकी है

परीक्षा शेड्यूल तो रिलीज कर दिया गया है. परन्तु प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (Practical Examination), कैटेगरी (Category), ओरल एग्जामिनेशन (Oral Examination) और दूसरे सब्जेक्ट्स आदि के बारे में अलग से स्कूल या जूनियर कॉलेज द्वारा जानकारी दी जाएगी. ऐसा बोर्ड परीक्षा से पहले होगा.

यह भी पढ़ें: UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल के टेक्नीशियन पद पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

-Maharashtra SSC, HSC 2023 Board Exam: एग्जाम शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड

-सबसे पहले स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.

-फिर होमपेज पर, “HSC SSC FEB/MAR 2023 TIME TABLE CIRCULAR” या “SSC FEB -2023 TIME TABLE TENTATIVE” या HSC VOCATIONAL FEB -2023 TIME TABLE TENTATIVE or HSC GENERAL FEB -2023 TIME TABLE TENTATIVE” लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप कक्षा के आधार पर, लिंक पर क्लिक करें.

-अब पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें.