केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे कक्षा 10 के परिणाम घोषित कर दिये हैं. जिन छात्रों ने कक्षा 10 के लिए रजिस्टर कराया था, वो  अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: CBSE class 10 result: सीबीएसई 10वीं के छात्रों का खत्म हुआ इंतजार, जारी हुआ रिजल्ट

CBSE class 10 result इन वेबसाइट्स पर देखें- cbse.gov.in , cbseresults.nic.in . 

CBSE 10th Result ऐसे चेक करें

* CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

* 10वीं रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.

* CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट खुल जाएगा. 

* इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें. 

डिजिलॉकर (DigiLocker) और उमंग ऐप (UMANG App) पर CBSE 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों की अधिक संख्या के चलते रिजल्ट चेक करने के समय ऑफिसियल वेबसाइट हैवी ट्रैफिक की चलते डाउन या क्रैश हो जाती है. CBSE ने ऐसे में कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी देखने की सुविधा उपलब्ध कराई है. जो सभी तरह के स्मार्टफोन पर उपलब्ध हैं. बता दें कि किसी भी तरीके से रिजल्‍ट चेक करने के लिए आपके पास रोल नंबर होना अनिवार्य है.

रिजल्ट के लिए रोल नंबर अनिवार्य 

CBSE कक्षा 10 का रिजल्‍ट ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रोल नंबर डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है. 

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो दे सकते हैं एग्जाम 

जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे बाद में परीक्षा दे सकते हैं, जो COVID-19 की स्थिति में सुधार होने पर आयोजित की जाएगी. 

सीबीएसई कक्षा 10 मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, आंतरिक मूल्यांकन, टेस्ट, अर्ध-वार्षिक या मध्य-अवधि परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: UK Board Results Class 10th, 12th : उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे चेक करें

यह भी पढ़ें: CBSE 12th result 2021: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट