हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) 10वीं के 2022 के नतीजे जारी हो चुके हैं. परीक्षा देने वाले छात्र (Student) बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपने नंबर चेक कर सकते हैं और फिर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.रिजल्‍ट चेक करने का लिंक शाम 5 बजे लाइव हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Maharashtra SSC 10th Result 2022: जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आजतक न्यूज़ के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भिवानी के ईशार्वल पब्लिक स्‍कूल की अमीषा ने कक्षा 10वीं 499 नंबरों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. उनके बाद दूसरे स्‍थान पर 3 लड़कियां हैं और तीसरे स्‍थान पर 1 लड़के समेत कुल 5 छात्र हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Results 2022:जुलाई में इन तारीखों को आ सकते हैं 10-12th के नतीजे

पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक सेमेस्टर में सभी पांच विषयों और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे और स्कूल द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रैक्टिकल विषयों में अलग-अलग मार्क्स प्राप्त करने होंगे.

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की थी. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में लगभग 7 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नतीजों पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट-

1. सबसे पहले आपको हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर ‘BSEH 10th Result 2022’ लिंक पर क्लिक करना होगा.

3. अब आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें.

यह भी पढ़ें: HBSE 12th Result 2022: टॉप 3 में 5 लड़कियों का कब्जा, जानें अन्य डिटेल्स

4. इसके बाद हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

5. आप अपने नंबर चेक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

6. छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट की प्रिंटआउट कॉपी अपने पास संभाल कर रखें.