हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज यानी 10 जून को अपने 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर दोपहर करीब 12.30 बजे जारी करेगी. नतीजे ऑनलाइड मोड पर जारी होंगे, परिणाम जारी होने के बाद 10वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- शहीद राम प्रसाद बिस्मिल का लोकप्रिय नारा कौन सा था?

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2021 कब शुरू होगा?

यह भी पढ़ेंः क्या है Monthly Income FD? हर महीने होती है आय

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में करीब 3,18,373 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं शामिल हुए. 10वीं का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टकल के नंबर के आधार पर किया गया है. स्कूल्स के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबर स्कूलों की ओर से भेजे गए हैं और उसी के आधार पर यह रिजल्ट तैयार हुआ है.

बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड ने अपनी परिक्षाओं को रद्द किया. इसके बाद ज्यादातर राज्यों ने अपनी-अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करना सही समझा.

यह भी पढ़ेंः 30 जून तक नहीं किया ये काम तो बेकार हो जाएगा आपका PAN कार्ड, लगेगा जुर्माना

यह भी पढ़ेंः भरी कोर्ट में जूही के फैन ने गाया ‘घूंघट की आड़ से दिलबर का’, जज की एक न सुनी