बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. करीब 3 लाख बच्चों का रिजल्ट दोपहर 3 बजे वेबसाइट पर जारी किया गया और जो छात्र 10वीं कक्षा में पंजीकृत थे वे अपना रिजल्ट रोल नंबर के जरिए चेक सकते हैं. हालांकि डरने वाली बात नहीं है क्योंकि इस बार सभी को पास किया गया है.

यह भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन ने खुद को क्यों कहा ‘अनोखी’, जानें

bseh.org.in इस वेबसाइट पर आप अपने रोल नंबर के हिसाब से अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं. स्क्रीन पर मार्कशीट आ जाएगी जिसे प्रिंटर होने पर आप डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस रिजल्ट को आंतरिक परिक्षाओं और असाइंटमेंट के आधार पर बनाया गया है और लगभग सभी बच्चों को पास किया गया है. हालांकि परीक्षा नहीं होने के कारण इस बार कोई भी टॉपर नहीं आया है.

बता दें, कोविड-19 की स्थिति ज्यादा बिगड़ने के कारण केंद्र सरकार ने CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं परिक्षाओं को रद्द करा दिया. इसके बाद लगभग सभी राज्य सरकारों ने अपने-अपने बोर्ड्स एग्जाम्स को कैंसल करवा दिया.

यह भी पढ़ें- NEET 2021 को रद्द करने के लिए पीएम मोदी को तमिलनाडु सीएम का पत्र