हरियाणा बोर्ड (Haryana Board)की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा जिन छात्रों ने दी है. उनके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट जल्दी जारी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Kerala 10th Result 2022: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं. परिणाम (HBSE Result 2022) चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2022 को लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट करेगा.

यह भी पढ़ें: WB 12th Result 2022 Toppers List: यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

जागरण के लेख के अनुसार, बीएसईएच के अध्यक्ष जगबीर सिंह के द्वारा मीडिया रिपोर्ट्स में शेयर की गई जानकारी के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 15 जून, 2022 और 10वीं का रिजल्ट 25 जून, 2022 तक रिजल्ट घोषित करने की संभावना है.

पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक सेमेस्टर में सभी पांच विषयों और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे और स्कूल द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रैक्टिकल विषयों में अलग-अलग मार्क्स प्राप्त करने होंगे.

यह भी पढ़ें: West Bengal 12th Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक बीएसईएच द्वारा आयोजित की गई थी.

इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में लगभग 7 लाख छात्र उपस्थित हुए थे और लगभग 2 लाख छात्रों 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. 

यह भी पढ़ें: Meghalaya Board 10th, 12th Result 2022: मेघालय बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

इस तरह से चेक करें रिजल्ट

यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.

अब होम पेज पर, ‘HBSE Haryana Board Result 2022’ (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

इसे चेक और डाउनलोड करें.