असम बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे की राह देख रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) ने 27 जून 2022 को 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है, जिन छात्रों ने परीक्षा दी है. वह अपना रिजल्ट रोल नंबर के माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रिजल्ट से खुश नहीं? UP Board दे रहा एक और मौका, डिटेल में जानें

छात्रों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष असम बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षा में करीब ढाई लाख छात्र शामिल हुए थे. असम बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी.

यह भी पढ़ें: CUET Exam: 12वीं के बाद करनी हैं ग्रेजुएशन, तो इतने बजे तक कर दें आवेदन

स्‍ट्रीम के अनुसार देखें असम बोर्ड 12वीं का पर‍िणाम

आर्ट्स – 83.48 फीसदी

कॉमर्स – 87.26 फीसदी

साइंस – 92.19 फीसदी

Assam HS Class 12 result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर Assam HS AHSEC Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

एडमिट कार्ड में लिखा रोल नंबर भरें और अन्य मांगी गई डिटेल्स भी लिखें.

कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

डाउनलोड करें और असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2022 का प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: SSC CGL Result 2022: कब-कहां देख सकेंगे एसएससी सीजीएल रिजल्ट, जानें डिटेल्स

असम बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 7 जून को ही जारी कर दिए गए थे. रक्तोत्पल सैकिया ने 597 अंकों के साथ टॉप किया, उसके बाद भुयाशी मेधी 596 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और तीसरा स्थान तीन छात्रों मृदुपावन कलिता, लबीब मुजीब, पार्थ प्रतिम दास ने 595 अंकों के साथ साझा किया.

यह भी पढ़ें: DHSE Kerala Plus 2 Result 2022: केरल बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें

बता दें कि असम बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 31 मार्च 2022 तक आयोजित की थी. ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी. इसके साथ ही प्रैक्टिकल 4 से 5 मार्च, 2022 के बीच आयोजित किए गए थे.