कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है. बता दें कि 22 जून, 2022 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टूडेंट्स की मांग के कारण CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से खोल दिए है. जो छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा देना चाहते हैं वह अब आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट  cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: SSC CGL Result 2022: कब-कहां देख सकेंगे एसएससी सीजीएल रिजल्ट, जानें डिटेल्स

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये दूसरी बार है जब NTA ने CUET 2022 रजिस्ट्रेशन और उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फिर से खोले हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और एनटीए ने यूजी परीक्षा के लिए सीयूईटी 2022 परीक्षा तारीखों की घोषणा की है. जारी नोटिस के मुताबिक, CUET UG परीक्षा की तारीखें जुलाई और अगस्त के महीनों के लिए निर्धारित की गई हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी प्रीलिम्स के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

नोटिस में आगे कहा गया है कि लगभग 9.5 लाख छात्रों ने सीयूईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और अधिक रजिस्ट्रेशन की मांग भी लगातार आ रही थी इसलिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सीयूईटी यूजी एक्जाम 2022 के लिए कैसे आवेदन करें?

1. इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको वेबसाइट के होमपेज पर  ‘Registration’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है.

3. इसके बाद मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर देना है. इसके साथ ही मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी भरकर सबमिट कर दें.

यह भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड JAC ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

4. सबसे आखिरी में फीस भरने का ऑप्शन आएगा. आपको फीस भर देनी है और अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को 24 जून, 2022 तक यानी आज रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार जो पहले ही सीयूईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे भी सुधार कर सकते हैं और कल 11:50 बजे तक अपने आवेदनों को एडिट कर सकते हैं.