एसएससी सीजीएल टियर-1 (SSC CGL Tier-1) की परीक्षा जिन उम्मीदवारों ने दी थी उनके लिए जल्द ही खुशखबरी सामने आ सकती है. जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कभी भी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट जारी कर सकता है. बता दें कि इसके लिए एग्जाम 11 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित किए गए थे. रिजल्ट के साथ-साथ एसएससी सीजीएल टियर-1 के कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे. उम्मीद लगाई जा रही है कि एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट जून के आखिरी सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी प्रीलिम्स के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

जानिए कैसे चेक कर सकेंगे SSC CGL Tier-1 रिजल्ट 2022

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज के कॉलम में रिजल्ट का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करना है. बता दें कि लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद ही दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

3. अगर रिजल्ट जारी हो गया है और आपको लिंक नहीं मिल रहा तो वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट्स का टैब दिया गया है. उस पर क्लिक कर देना है.

4. इसके बाद आपको रिजल्ट को चेक करने का लिंक मिल जाएगा. उसी के सामने Click Here का लिंक मिलेगा. आपको उस पर क्लिक कर देना है.

यह भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड JAC ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी उम्मीदवार SSC CGL Tier-1 में पास होंगे उन्हें SSC CGL Tier-2 में बैठने का मौका मिलेगा. इसके बाद जो उम्मीदवार Tier-2 को पास करेंगे उन्हें अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा. पूरी तरह से सभी राउंड को पास करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और सी के पद पर चयन के लिए योग्य हो जाएंगे. इन विभागों में उम्मीदवारों को इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट, डिवीजन क्लर्क आदि पदों पर सेवा देने का मौका मिलेगा.