काफी लोग पैसे कमाने के लिए एक आसान बिजनेस खोलना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए काफी काम का हो सकता है. इसके जरिए आप हर महीने करीब 60 से 70 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेनी होगी. इसके जरिए आप घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए क्यों जरूरी होता है CVV? जानें

दरअसल एटीएम फ्रेंचाइजी बैंक नहीं देती वह कुछ कंपनियों को कांट्रेक्ट देते हैं, जिसके बाद यह कंपनी एटीएम लगाने का काम करती है. आइए जानते हैं आप एटीएम फ्रैंचाइजी कैसे ले सकते हैं. 

  • इसके लिए सबसे पहले आपके पास 50-80 स्‍क्‍वायर फीट की जगह होनी चाहिए.
  • करीब 100 मीटर तक कोई दूसरा एटीएम नहीं होना चाहिए.
  • यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर पर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह पर होना चाहिए.
  • इसके साथ ही 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए और 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी आवश्यक है. 
  • एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए.
  • जहां ATM लगेगा वहां कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
  • साथ ही सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होना चाहिए.

इसके साथ ही एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास ये सभी चीजे भी होनी चाहिए- आईडी प्रूफ में Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card. एड्रेस प्रूफ में- राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक अकाउंट और पासबुक, फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, फोन नंबर, अन्य डॉक्यूमेंट, जीएसटी नंबर और फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स. 

ये भी पढ़ें: मात्र दो लाख रुपये में मिल सकती है डेयरी कंपनी की फ्रेंचाइजी, जानें प्रोसेस और कमाई

कैसे लें फ्रेंचाइजी

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी बैंक नहीं बल्कि कुछ कंपनियां देती है. फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. भारत में मुख्य रूप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है. इन कंपनियों के ऑफिशियल वेबसाइट इस प्रकार है- 

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

5 लाख रुपये तक का करना होगा निवेश 

अगर टाटा इंडिकैश कंपनी की बात करें तो यह फ्रेंचाइजी देने से पहले 2 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करवाती है जो रिफंड मिल जाता है. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे. तो कुल मिलाकर आपको 5 लाख का निवेश करना है. 

कितनी कमाई की संभावना है

हर कैश ट्रांजैक्शन पर फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति को 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम में हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं तो एक महीने में आप 45 हजार रुपये के करीब कमा सकते हैं. वहीं, अगर रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होती है तो आप लगभग 88-90 हजार तक भी कमा सकते है.

ये भी पढ़ें: लोन चुकाना हो रहा है मुश्किल? इन आसान टिप्स से फटाफट Loan से पाएं छुटकारा

ये भी पढ़ें: ATM से निकले हैं फटे नोट तो घबराएं नहीं फौरन करें ये काम