भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने RBI की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया है. RBI गवर्नर ने बताया कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट (ब्याज दरें) बिना किसी बदलाव के साथ 4 प्रतिशत रहेगा. रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट और बैंक रेट को 4.25 प्रतिशत पर रखा गया है. शक्तिकांत दास ने बताया कि केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने इस बार भी अपना रुख ‘एकॉमडेटिव’ यानी उदार रखा है.

यह भी पढ़ेंः शहद के कारोबार से कमा सकतें हैं लाखों रूपये, सरकारी मदद भी मिलेगी

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है. शक्तिकांत दास ने कहा कि पॉलिसी रिव्यू की पहली प्राथमिकता ग्रोथ को बढ़ाना और अर्थव्यवस्था की समस्यायों को दूर करना है. 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से इकोनॉमी उबर रही है. वैक्सिनेशन बढ़ने से आर्थिक गतिविधियों की भी रफ्तार बढ़ रही है. 

यह भी पढ़ेंः हर दिन जमा करें 1.80 रुपये और पाएं 36 हजार सालाना पेंशन, जानें क्या है स्कीम?

हालांकि इस दौरान RBI की सबसे बड़ी फिक्र महंगाई को लेकर है. फिस्कल ईयर 2022 के लिए RBI ने महंगाई का अनुमान 5.1 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया है. फिस्कल ईयर 2022-2023 की पहील तिमाही में महंगाई दर 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ेंः क्या है डिजिटल करेंसी? RBI कर रही है इसे लाने की तैयारी

मॉनटेरी पॉलिसी की समीक्षा हर दो महीने में एकबार होती है. मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी तीन दिनों की बैठक के बाद आज पॉलिसी रेट का ऐलान किया है। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि रेपो रेट को पहले की तरह 4% पर बरकरार रखा जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः FD और RD में निवेश को लेकर है उलझन तो समझें कौन बेहतर