अगर आप एक ऐसी योजना को ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको जीवनभर पैसा मिलता रहे तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और आप निश्चित होकर निवेश (Investment) कर सकते हैं. इस योजना की खास बात ये है कि आप जब चाहे अपनी जमा की गई रकम को वापस ले सकते हैं. दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) किए की योजना है जिसका नाम ‘सरल पेंशन योजना’ (Saral Pension Yojana) है. ये बहुत फायदेमंद है. चलिए इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office की जीरो रिस्क वाली इस योजना में करें निवेश, कुछ सालों में डबल हो जाएगी राशि!

एलआईसी की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है. इसमें पॉलिसी लेते समय एक ही बार प्रीमियम देना होता है. इसके बाद पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी. वहीं, पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है.

न्यूज एटिन हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है यानी पॉलिसी लेते ही निवेशक को पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितनी पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस शानदार योजना में हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें डिटेल्स

अगर आप बीच में ही जमा की गई रकम को वापस निकलवाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है. एक और जरूरी बात बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल और अधिकतम 80 साल रखी गई है चूंकि ये एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है जब तक की पेंशनधारी जीवित है.

यह भी पढ़ें: मात्र एक बार पैसा लगाकर 10 सालों तक करें कमाई! जानें इस मालामाल कराने वाले Business की डिटेल्स

इस योजना में कितना करना होगा निवेश

सरल पेंशन योजना में जितने भी अमाउंट की पेंशन आप चुनेंगे आपको उस हिसाब से ही निवेश करना होगा. अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 हजार रुपये पेंशन लेनी होगी, 3 महीने की 3000, 6 महीने की 6000, 12 महीने की 12000 न्यूनतम पेंशन लेनी होगी. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. यदि आप की उम्र 40 वर्ष है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो आपको सालाना 50,250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे.