Home > खुद को जिंदा रखने के लिए हिरण का खून इस्तेमाल कर रहे हैं ‘व्लादिमीर पुतिन’!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

खुद को जिंदा रखने के लिए हिरण का खून इस्तेमाल कर रहे हैं ‘व्लादिमीर पुतिन’!

  • व्लादिमीर पुतिन को लेकर नया दावा किया जा रहा है
  • व्लादिमीर पुतिन और उनके सर्कल के लोग जादू पर विश्वास करते हैं
  • पुतिन अपनी बीमारियों के लिए हिरन की के खून का इस्तेमाल कर रहे

Written by:Sandip
Published: December 05, 2022 09:21:16 New Delhi, Delhi, India

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को लेकर काफी बातें सामने आती रहती है. जैसे की वह अपने आप को कैसे फिट रखते हैं. पुतिन ऐसा क्या करते हैं जिससे वह 70 साल की उम्र में भी इतने फिट और एक्टिव दिखते हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, पुतिन इन दिनों कैंसर (Cancer) और पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. अब व्लादिमीर पुतिन को लेकर दावा किया जा रहा है कि, वह इन दिनों जादू-टोने पर विश्वास कर रहे हैं.रूसी पत्रकार ओलेग कशिन ने पुतिन को लेकर बड़ा दावा किया है कि, वह रूस की सत्ता पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए कुत्ते और चील जैसे जानवरों की बलि दे रहे हैं. हालांकि, रूसी पत्रकार ने अपने रिपोर्ट को लेकर किसी तरह का सबूत पेश नहीं कर पाए हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन थीं मेघा ठाकुर? 21 साल की सोशल मीडिया स्टार की अचानक मौत

रूसी पत्रकार ओलेग काशिन ने पुतिन को लेकर दावा किया है कि, वह नियमित रूप से हिरण के खून से स्नान कर रहे हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि, वह अकेले ऐसे रूसी नेता नहीं हैं इस तरह की चीजों पर विश्वास कर रहे हैं. उनके आस-पास के लोग भी इन चीजों पर विश्वास करते हैं. हालांकि, रूसी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन दावा ये भी किया जा रहा है कि, रूस की सुरक्षा बल भी पैरानॉर्मल एक्टिविटी के बारे में बड़े पैमाने पर शोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या है Gaslighting शब्द का मतलब, चुना गया है वर्ड ऑफ द ईयर

रूसी पत्रकार ओलेग काशिन का मानना है कि पैरानॉर्मल एक्टिविटी में व्लादिमीर पुतिन की दिलचस्पी उनके एक साथी केजीबी एजेंट, जॉर्जी रोगोजिन ने बढ़ाई थी. जॉर्जी रोगोजिन का दावा है कि वह दूसरों का दिमाग पढ़ सकते हैं. बड़े पैमाने पर तंत्र-मंत्र पर शोध करने के बाद रोगोजिन ने दावा किया था कि उन्होंने ट्रान्स में पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट के दिमाग में घुसपैठ की थी.

यह भी पढ़ेंः दुनिया की सबसे महंगी सब्जी है ‘हॉप शूट्स’, खरीदने के लिए बेचनी पड़ सकती है किडनी!

ओलेग काशिन ने द सन ऑनलाइन से बात कर बताया कि, पुतिन साइबेरियाई तांत्रिक अलेक्सांद्र गबीशेव से डरे हुए हैं. गौरतलब है कि, गबीशेव ने साल 2019 में पुतिन की, राक्षस आत्मा को शुद्ध करने के लिए अनुष्ठान किया था.इस दावे के बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved