गैसलाइटिंग (Gaslighting) शब्द को वर्ड ऑफ द ईयर (Word of the year) के रूप में चुना गया है.दरअसल, अमेरिका की सबसे पुरानी डिक्शनरी पब्लिशर मेरियम-वेबस्टर (Merriam-Webster) ने गैसलाइटिंग को वर्ड ऑफ द ईयर चुना है. कंपनी का कहना है कि, साल 2022 में वेबसाइट पर Gaslighting शब्द को खोजा गया है इस शब्द की खोज में 1740 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Golden River: ये है भारत की अनोखी ‘गोल्डन नदी’, जो साथ बहाकर लाती है सोना!

क्या है गैसलाइटिंग का मतलब

गैसलाइटिंग शब्द का मतलब है ‘अपने फायदे के लिए दूसरे को भरमाना’ आसान तरीके से समझें तो इसका मतलब है मनोवैज्ञानिक तरीके से खेल खेला जाए और उसे धोखे में रखते हुए इस तरह भ्रमित किया जाए की पीड़ित शख्स अपने विचारों और खुद की काबिलियत पर संदेह होने लगे.कई लोगों को पता नहीं होता है और वह इसका शिकार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे ‘अनहेल्दी’ देश, जहां कम उम्र में ही लोग होने लगते हैं बीमारियों का शिकार

वेबसाइट ने शब्द को परिभाषित किया है

Merriam-Webster द्वारा गैसलाइटिंग शब्द को कुछ इस तरह से परिभाषित किया गया है. ‘Psychological manipulation of a person usually over an extended period of time that causes the victim to question the validity of their own thoughts, perception of reality, or memories and typically leads to confusion, loss of confidence and self-esteem, uncertainty of one’s emotional or mental stability, and a dependency on the perpetrator.’

गैसलाइटिंग शब्द कहां से आया

बताया जाता है कि, पैट्रिक हैमिल्टन के 1938 के स्टेज प्ले ‘गैस लाइट’ के बाद इस पर बनी एक फिल्म से ये शब्द आया. ये फिल्म 1940-44 के करीब आई थी. हालांकि, इसके बाद 1960 में गैसलाइटिंग शब्द का इस्तेमाल बोलचाल में किया जाने लगा था.

यह भी पढ़ेंः भारत के इस मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है पानी, जानें असल वजह

गैसलाइटिंग का एक तरह का मनोवैज्ञानिक प्रभाव है जो व्यक्ति इससे ग्रस्त हो जाता है और उसे इस बारे में पता नहीं होता है. उसे इस तरह से भ्रामक बनाया जाता है जिसे वह सच मानने लगता है. इससे उसका आत्म विश्वास बहुत कम हो जाता है और वह अपने ही फैसलों पर सवाल खड़ा करने लगता है. ये मनोवैज्ञानिक तरीके से किसी भी शख्स के लिए बेहद खतरनाक होता है.