Home > VIDEO: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 174 लोगों की मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Malang, Malang City, East Java, Indonesia

VIDEO: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 174 लोगों की मौत

  • इंडोनेशिया में शनिवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा. 
  • भगदड़ में करीब 174 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं.
  • मैच हारने वाली टीम के प्रशंसक भड़क उठे थे और मैदान पर आ गए थे.

Written by:Akashdeep
Published: October 02, 2022 01:31:30 Malang, Malang City, East Java, Indonesia

इंडोनेशिया (Indonesia) में शनिवार 1 अक्टूबर की रात एक फुटबॉल मैच में हुए दंगे में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हैं. मरने वालों में बच्चे और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. फुटबॉल मैच पूर्वी जावा के इंडोनेशियाई प्रांत के एक लैंडलॉक शहर मलंग (Malang) के कंजुरुहान स्टेडियम के अंदर खेला जा रहा था.

यह भी पढ़ें: ‘दोस्त’ शिंजो आबे को पीएम मोदी का आखिरी सलाम, देखें VIDEO

न्यूज एजेंसी ANI ने डेली स्टार के हवाले से बताया, होम टीम अरेमा फुटबॉल क्लब (Arema Football club) को अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पर्सेबाया (Persebaya) से मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते अरेमा फुटबॉल क्लब के समर्थक पिच पर पहुंच गए और दंगे शुरू हो गए. इस घटना में दो पुलिस अधिकारी समेत 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों केटियर गैस फेंकने पर फैंस बाड़ पर चढ़कर मौके से भागने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए घटना स्थल पर आंसू गैस के गोले छोड़े थे. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल मैदान पर दंगे और भगदड़ शांत होने के बाद सड़कों पर ये हिंसा जारी रही. 

यह भी पढ़ें: UP: उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत

इंडोनेशिया की शीर्ष फुटबॉल लीग बीआरआई लीगा 1 (BRI Liga 1) ने एक सप्ताह के लिए मैचों को निलंबित कर दिया है. जिस मैच में दंगे हुए उसे मेहमान टीम पर्सेबाया ने 3-2 से जीता है. इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने मामले की एक जांच बैठाई है.

यह भी पढ़ें: World’s Top 10 Richest Man 2022: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी, जानें उनकी नेटवर्थ

इंडोनेशिया में फुटबॉल से जुड़ी ऐसी ये पहली दुर्घटना नहीं है. वहां क्लबों के बीच एक कट्टर प्रतिद्वंद्विता है, जिसके चलते समर्थकों के बीच हिंसा का माहौल बार-बार पैदा हो जाता है. खेल और अपने क्लब के लिए जुनूनी उन्माद ने ताजा मामले में 100 से अधिक लोगों की जान ले ली. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved