उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले के घाटमपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके में उन्नाव से लौट रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, विशाख जी अय्यर, कानपुर, उत्तर प्रदेश ने बताया कि ‘ये लोग दर्शन करके वापस आ रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर पलट गई, वहां पर जलभराव था जिसमें गिरकर डूबने से उनकी मृत्यु हो गई. अभी तक 26 लोगों की मृत्यु हुई है. रेस्क्यू का कार्य पूरा हो गया है.’
यह भी पढ़ें: UP: बृजलाल खाबरी बने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, सामने हैं चट्टान रूपी चुनौतियां
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और उन्होंने मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: Swachh Survekshan Awards 2022: स्वच्छता में इस शहर के आगे सभी ने टेके घुटने, लगातार छठी बार विजेता
इस दुखद घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.’
यह भी पढ़ें: Congress अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा कि ‘इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को ये अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
यह भी पढ़ें: Congress President Election: खड़गे और थरूर के बीच होगी भिड़ंत, तीसरे प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कानपुर जिले में हुए सड़क हादसे पर शोक जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.’