Home > Shane Warne के ताबूत को देख मां हुईं भावुक, जानें किस दिन होगी अंतिम विदाई
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Shane Warne के ताबूत को देख मां हुईं भावुक, जानें किस दिन होगी अंतिम विदाई

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का 4 मार्च को निधन हो गया था. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: March 11, 2022 03:22:50 New Delhi, Delhi, India

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का थाईलैंड में 4 मार्च को निधन हो गया था. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया. इस भावुक मौके पर शेन वॉर्न का परिवार एयरपोर्ट पर मौजूद था. शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन विमान के आगमन की प्रतीक्षा करने वाले लोगों में शामिल थे. वहीं, पूर्व क्रिकेटर की मां ब्रिजेट भी एक सफेद गुलाब लिए हुए खड़ी थी. ऑस्ट्रेलियन मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, वाॅर्न का ताबूत देखकर ब्रिजेट बुरी तरह से टूट गईं और रोने लगी थी.

यह भी पढ़ें: रहस्य बनी शेन वॉर्न की मौत! CCTV फुटेज से हुए हैरान करने वाले खुलासे

बता दें कि वाॅर्न के ताबूत को ऑस्ट्रेलिया रवाना करने से पहले एक ऑस्ट्रेलियाई ध्वज में लपेटा गया था क्योंकि विक्टोरियन प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज ने इस दिवंगत क्रिकेट लीजेंड को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न का अब 30 मार्च 2022 को प्रतिष्ठित एमसीजी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां उन्होंने टेस्ट में अपना 700वां विकेट लिया था.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शेन वॉर्न का परिवार इस सप्ताह 52 वर्षीय स्पिन दिग्गज के लिए एक प्राइवेट मेमोरियल सर्विस आयोजित करेगा. डैनियल एंड्रयूज ने यह भी कहा था कि विक्टोरियाई सरकार राज्य के नागरिकों को स्पिन जादूगर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर देगी.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत पर उठे सवाल? जानें क्या बोली थाईलैंड पुलिस

आपकी जानकारी के लिए बता दें शेन वाॅर्न ने कुल 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए थे. वह मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वाॅर्न का बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 8 विकेट रहा और एक टेस्ट पारी में उन्होंने 37 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए. साथ ही 10 मौकों पर उन्होंने टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए.

शेन वाॅर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 293 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 25.73 एवं स्ट्राइक रेट 36.3 रहा था. वनडे इंटरनेशनल करियर में इस खिलाड़ी ने एक बार 5 विकेट चटकाए थे. वहीं, 12 मौकों पर उन्होंने 4 विकेट प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत पर थाईलैंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved