Home > रात के समय भूलकर भी न धोए कपड़े, वरना भुगतना पड़ सकता है भयंकर परिणाम
opoyicentral

रात के समय भूलकर भी न धोए कपड़े, वरना भुगतना पड़ सकता है भयंकर परिणाम

शायद आप लोग यह नहीं जानते होंगे कि रात में कपड़े धोना और सूखना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने पर नकरात्मक शक्तिया कपड़ों में प्रवेश करती है.

Written by:Kaushik
Published: June 04, 2022 06:08:31

वास्तु शास्त्र  (Vaastu Shaastra)में कई ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनको इंसान अपनाकर अपना जीवन सरल, सुखी और संपन्न बना सकता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है, जिन्हे रात के समय में करने से बचना चाहिए. क्योंकि रात में किए वो कार्य हमारे जीवन पर अपना बुरा असर डालते हैं. जैसे कि रात के समय कपड़े धोना और सूखना. कई लोग रात को कपड़े धोते हैं और उन्हें सूखने के लिए डालते हैं. लेकिन वह इस बात को भूल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Gayatri Jayanti 2022: कब है गायत्री जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

उनके द्वारा किए इस गलत काम से वह कभी सुखी जीवन नहीं जी पाते और साथ ही भयंकर परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 3 नामों वाले बच्चे कम उम्र में ही पा लेते हैं सफलता, जानिए

एबीपी न्यूज के लेख के अनुसार, जब आप रात के समय में कपड़े धोते हैं. तो नकारात्मक उर्जा कपड़ों में प्रविष्ट कर जाती है और फिर जब हम उन कपड़ो को पहनते हैं तो उस ऊर्जा का असर हमारी बॉडी पर पड़ता है, जो नुकसानदायक होती है.

वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अगर आप सूर्य डूबने के बाद खुले आसमान में कपड़े सुखाते है. तो कपड़ों में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

यह भी पढ़ें: कपूर का ये टोटका कर सकता है आपकी 5 समस्याएं दूर, जानें तरीका

वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार, जब धूप में कपड़े सुखाते हैं. तो उस समय कपड़ों से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और कपड़ों के भीतर एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

जिस समय कपड़े धूप में सुखाए जाते हैं. उस वक्त कपड़ों में मौजूद हानिकारक कीटाणु गर्मी और धूप में खत्म हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: जून 2022 में पड़ रहे व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट देखें

जिन अंदरूनी कपड़ों को आप धो रहे हैं. उनको भूलकर भी रात के समय घर के बाहर नहीं छोडना चाहिए. अगर आप रात में इन कपड़ों छोड़ देते हैं. तो सुख-समृद्धि चली जाती है.

आप कोशिश जरूर करें कि रात के समय कपड़े न धोएं. यदि आप कपड़ों को साफ कर रहे हैं. तो उनको घर से बाहर न फैलाएं बल्कि घर के अंदर सुखाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी? तो मां लक्ष्मी होंगी खुश

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved