Home > सीक्रेट बैलेट से चुना जाएगा ब्रिटेन का नया पीएम, जानें क्या है ये प्रक्रिया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सीक्रेट बैलेट से चुना जाएगा ब्रिटेन का नया पीएम, जानें क्या है ये प्रक्रिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि अब ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कैसे चुना जाएगा.

Written by:Vishal
Published: July 07, 2022 01:57:04 New Delhi, Delhi, India

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने गुरुवार 7 जुलाई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बोरिस के खिलाफ उनकी पार्टी में ही बगावत हो गई थी जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि बोरिस जॉनसन इस पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक देश को नया प्रधानमंत्री नहीं मिल जाता.

यह भी पढ़े: ब्रिटेन: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनने की एक अलग और खास प्रक्रिया होती है. वहां भारत जैसी व्यवस्था नहीं है. अगर भारत में कोई प्रधानमंत्री बीच में इस्तीफा दे देता है तो पार्टी जिसे चुनती है वह प्रधानमंत्री बन जाता है. ब्रिटेन में भी ऐसा ही होता है, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया थोड़ी अलग है.

यह भी पढ़े: कौन हैं बोरिस जॉनसन?

ब्रिटेन में क्या है चुनाव की प्रक्रिया?

1. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब पार्टी नए नेता को चुनेगी. इसके लिए उम्मीदवार आगे आएंगे. प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित करने के लिए दो कंजर्वेटिव सांसदों से नामित होना होगा. उम्मीदवार 1, 2 या उससे ज्यादा भी हो सकते हैं.

2. इसके बाद कंजर्वेटिव सांसद वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे. सांसद एक सीक्रेट बैलट में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालेंगे. जिस उम्मीदवार को सबसे कम वोट मिलेंगे वह बाहर हो जाएगा.

यह भी पढ़े: Rishi Sunak कौन हैं?

3. वोटिंग की ये प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक 2 उम्मीदवार नहीं बच जाते. आखिर में जब दो उम्मीदवार बचेंगे तो पोस्टल बैलेट के माध्यम से कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य वोट डालेंगे. इसमें जिसे सबसे ज्यादा वोट मिल जाएंगे उसे नेता चुन लिया जाएगा.

4. पहले हर मंगलवार और गुरुवार को ही वोटिंग होती थी, लेकिन 21 जुलाई से संसद में गर्मी की छुट्टी शुरू हो रही है इसलिए उससे पहले ही देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया जाएगा.

5. हाउस ऑफ कॉमंस का नेता ही प्रधानमंत्री होता है. नया प्रधानमंत्री चाहे तो मध्यावधि चुनाव भी करा सकता है, लेकिन ये उसके विवेक पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़े: भगवंत मान के ससुर कनाडाई, जानें गुरप्रीत कौर के परिवार के बारे में सबकुछ

जानिए इन सब में कितना समय लगता है

ये सबकुछ उस बात पर निर्भर करता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए कितने उम्मीदवार खड़े हैं. साल 2016 में जब डेविड कैमरून ने इस्तीफा दिया था तो उस समय थेरेसा मे को तीन हफ्तों में ही सदन का नेता चुन लिया गया था. फिर साल 2019 में बोरिस जॉनसन को नेता चुन लिया गया था, लेकिन उन्होंने 2 महीने बाद तब पद संभाला, जब थेरेसा मे ने इस्तीफा दिया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved