Home > पाकिस्तान में बड़ा धमाका, दो लोगों की मौत, 17 घायल
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Lahore, Pakistan

पाकिस्तान में बड़ा धमाका, दो लोगों की मौत, 17 घायल

  • पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को हुए एक बड़े विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए.
  • यह धमाका कथित रूप से आतंकी हाफिज सईद के लाहौर स्थित आवास के पास हुआ. 
  • एक चश्मदीद ने बताया कि एक शख्स मोटरसाइकिल खड़ी करके चला गया था, जिसमें विस्फोट हुआ.

Written by:Akashdeep
Published: June 23, 2021 07:27:19 Lahore, Pakistan

पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके में आज एक विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. घायल व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पाकिस्तान मीडिया के अनुसार विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है. 

आजतक की खबर के मुताबिक के धमाका उसी इलाके में हुआ है जहां कुख्यात आतंकी हाफ़िज़ सईद का घर है. हालांकि खबर है कि हाफिज सईद जेल में बंद है.  पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि एक शख्स मोटरसाइकिल खड़ी करके चला गया था, जिसमें विस्फोट हुआ. 

पाकिस्तान के ARY न्यूज़ के मुताबिक, दो लोगों की मौत हुई और 17 लोग घायल हुए हैं. धमाके की चपेट में बच्चे और महिलाएं भी आई हैं.  

पंजाब इमरजेंसी सर्विस, जिसे रेस्क्यू 1122 के नाम से भी जाना जाता है, जो विस्फोट स्थल पर बचाव कार्य कर रही हैं, उन्होने डर जताया है कि और अधिक लोगों के घायल होने की संभावना है. 

इमरजेंसी रेस्‍क्‍यू टीम का एक बयान है कि अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि यह गैस पाइपलाइन में विस्‍फोट या या सिलेंडर का. 

ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य के घर क्यों गए थे सीएम योगी आदित्यनाथ? मालूम चल गया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved