Home > पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा Eiffel Tower से बड़ा Asteroid, टकराया तो…
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा Eiffel Tower से बड़ा Asteroid, टकराया तो…

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि विशाल क्षुद्रग्रह लगभग आधा किलोमीटर के व्यास के साथ पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.

Written by:Kaushik
Published: May 13, 2022 08:19:41 New Delhi, Delhi, India

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों (Space Scientists) ने चेतावनी दी है कि विशाल क्षुद्रग्रह  (Asteroid) लगभग आधा किलोमीटर के व्यास के साथ पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (National Aeronautics and Space Administration) के अनुसार, विशाल अंतरिक्ष रॉक क्षुद्रग्रह 388945 (2008 TZ3) 16 मई को सुबह 2.48 बजे हमारे ग्रह के करीब पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: एक दुनिया ऐसी जहां चलता है समय का उल्टा पहिया? वैज्ञानिक भी हैरान

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार क्षुद्रग्रह 1,608 फीट चौड़ा है. इसकी तुलना में न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग 1,454 फीट की है.

एनडीटीवी इंडिया के लेख के अनुसार, ये स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) और एफिल टॉवर (Eiffel Tower) से भी बड़ा है. यदि क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराता है. तो भारी नुकसान कर सकता है. लेकिन वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह पृथ्वी से लगभग 2.5 मिलियन मील दूर से गुजरेगा. सुनने में तो ये दूरी अधिक लगती है. लेकिन वास्तव में ये दूरी ज्यादा नहीं है. इसी वजह से इसे नासा ने हल्के में नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें: भारत की ये 5 बेशकीमती चीजें लूटकर भागे थे अंग्रेज, आज इनकी कीमत करोड़ों में

यह पहली बार नहीं है, जब क्षुद्रग्रह 388945 धरती की तरफ बढ़ रहा है. मई 2020 में पृथ्वी के बहुत करीब से ये गुजरा था. उस समय ये दूरी 1.7 मिलियन मील की थी. यह अंतरिक्ष चट्टान नियमित रूप से हर दो साल में सूर्य की परिक्रमा करते समय पृथ्वी से गुजरती है.

यह भी पढ़ें: इस आर्टिस्ट ने दी है रॉकी भाई को हिंदी आवाज, धनुष भी हैं इनके बड़े फैन

अगली बार ये मई 2024 में पृथ्वी के करीब से गुजरेगा. बता दें कि क्षुद्रग्रह अंतरिक्ष में घूमते रहते हैं. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कुछ विशाल अंतरिक्ष चट्टानें पृथ्वी (Earth) के लिए खतरनाक हैं. अगर कोई क्षुद्रग्रह 4.65 मिलियन मील के अंदर आता है और एक निश्चित आकार से अधिक होता है. तो इसे सतर्क अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा “संभावित रूप से खतरनाक” माना जाता है.

यह भी पढ़ें: यहां कीचड़ में हाथ डालेंगे तो निकलेगा सोना, भारत में भी है ऐसी ही एक जगह

नासा सहित कई अंतरिक्ष एजेंसियों ने इन संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रहों से पृथ्वी की रक्षा करने की योजना तैयार कर रही हैं. इस योजना के हिस्से के रूप में नासा ने हाल ही में अपना डबल क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (DART) मिशन लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी आईने की खोज? कौन था इसे पहली बार देखने वाला व्यक्ति

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved