Home > Indian Railways की इस सुविधा से यात्री स्टेशन पर मिटा सकेंगे थकान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways की इस सुविधा से यात्री स्टेशन पर मिटा सकेंगे थकान

भारतीय रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड की सुव‍िधा शुरू की है. यह सेवा खास तौर से पैंसेजर ट्रैन से सफर करने वालों की सहूल‍ियत को ध्‍यान में रखते हुए शुरू की गई है.

Written by:Muskan
Published: July 05, 2022 07:28:37 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार अपने यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आ रही है. हाल ही में रेलवे की ओर से थके हुए यात्र‍ियों के आराम को देखते हुए एक शानदार सुविधा दी गई है. इसका लाभ लेकर आप यात्रा की थकान स्टेशन पर ही मिटा सकेंगे. यह सेवा खास तौर से पैंसेजर ट्रैन से सफर करने वालों की सहूल‍ियत को ध्‍यान में रखते हुए शुरू की गई है.

सफर के बाद अक्सर लोगों को स्‍टेशन पर उतरने के बाद होटल ढूंढने के लिए परेशान होना पड़ता है. यह सर्विस ऐसे यात्र‍ियों के ल‍िए बेहद काम की है जिन्हें बार-बार एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ती हैं और अपनी ब‍िजनेस मीट‍िंग के चलते होटल में रुकना पड़ता हैं.

यह भी पढ़े: ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाने-पीने का सामान? ये रही पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड (Sleeping Pods) की सुव‍िधा शुरू की है. इससे पहले 17 नवंबर 2021 को पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक पॉड होटल खोला गया था. इस तरह मुंबई में दूसरी स्लीपिंड पॉड सर्विस फैसेल‍िटी शुरू की गई है.रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्‍लीप‍िंग पॉड की कुछ तस्‍वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की हैं.

यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा, अब यात्री टेंशन फ्री होकर सो सकेंगे

क्या होते है स्लीपिंग पॉड्स

स्लीपिंग पॉड्स (Sleeping Pods) यात्र‍ियों के रुकेने के लिए छोटे कमरे होते हैं. इन्‍हें कैप्सूल होटल के नाम से भी जाना जाता है. यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी आरामदायक और किफायती स्टे उपलब्ध कराती है.

यह भी पढ़े: चलती ट्रेन से बाहर गिर जाए आपका मोबाइल, तो टेंशन लिए बिना तुरंत करें ये काम

क्या सुविधाएं मिलेंगी

रेलवे स्‍टेशन पर मौजूद वेटिंग रूम के मुकाबले स्लीपिंग पोड्स का क‍िराया कम रखा गया है. यहां पर यात्र‍ियों को कई सुविधाएं दी गई हैं. इनमें एयर कंडीशनर रूम में ठहरने की सुव‍िधा के साथ अन्य कई सुविधाएं जैसे फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरकॉम, डीलक्स बाथरूम और टॉयलेट की सुविधा शामिल है.

यह भी पढ़े: तत्काल टिकट बुक करना हुआ आसान, IRCTC के इस ऐप से झटपट होगी Ticket Booking

40 में से 30 सिंगल स्लीपिंग पॉड्स रहेंगे

रेलवे की तरफ से नया स्लीपिंग पॉड होटल (Sleeping Pod Hotel) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास खोला गया है. इसका नाम Namah Sleeping Pods है. इसमें फ‍िलहाल 40 स्लीपिंग पॉड्स मौजूद हैं जिनमें 30 सिंगल पॉड्स, 6 डबल पॉड्स और 4 फैमली पॉड हैं. अगर आप इसके लिए बुक‍िंग कराना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आप ऑनलाइन या काउंटर पर जाकर दोनों तरह से बुकिंग करा सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved