Home > दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने बढ़ाई सुविधा, अब 179 नहीं इतनी स्पेशल ट्रेनों में बुक करें टिकट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने बढ़ाई सुविधा, अब 179 नहीं इतनी स्पेशल ट्रेनों में बुक करें टिकट

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या को 179 से बढ़ाकर 211 कर दिया है. चलिए आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

Written by:Vishal
Published: October 18, 2022 11:48:55 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह इस साल छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है ताकि त्योहारी सीजन के दौरान लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े. इसके बाद मंगलवार 18 अक्टूबर को रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई की 179 स्पेशल ट्रेनों में 32 ट्रेनों को और जोड़ा गया है ताकि लोगों की सुविधा अच्छी रहे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये स्पेशल ट्रेनें पूरे देश में दिल्ली से पटना, दिल्ली से भागलपुर, दिल्ली से मुजफ्फरपुर, दिल्ली से सहरसा आदि प्रमुख स्थानों को कवर करेंगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: घर बैठकर चुटकियों में बुक करें Tatkal Ticket, फॉलो करें ये स्टेप्स

इस साल 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ तो हारी सीजन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नवरात्रि और दुर्गा के साथ 24 अक्टूबर को दिवाली और फिर 31 अक्टूबर को छठ पूजा के साथ खत्म होगा. त्योहारी सीजन के दौरान लोग इधर से उधर जाते हैं. जो लोग अपने प्रदेश को छोड़कर दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए रहते हैं वह इस दौरान पलायन करते हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. इसी के चलते भारतीय रेलवे ने 211 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: Train Ticket Booking: घर बैठे ऑनलाइन टिकट होगी बुक, फॉलो करें ये आसान स्टेस्प

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया कि ‘भारतीय रेलवे इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाओं को अधिसूचित करता है. कुल 211 विशेष सेवाएं 2561 ट्रिप करने के लिए 179 विशेष सेवाएं पहले अधिसूचित की गई थी. देशभर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved